TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

300 रुपये से कम के 3 Cool Gadgets, आग जलाने से लेकर खुले हुए पैकेट्स को सील पैक करना होगा आसान

Useful Gadgets Under 300: आज हम आपके लिए तीन ऐसे कमाल के गैजेट लेकर आए हैं जो आपकी लाइफ काफी आसान बना देंगे।

Useful Gadgets Under 300 in India: स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच तो आज हम सभी यूज कर रहे हैं। यहां तक कि घरों में भी आजकल स्मार्ट गैजेट्स का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है। वहीं कुछ AI फीचर्स के साथ आने वाले स्मार्ट गैजेट्स ने तो आज अपनी एक अलग पहचान बना ली है, जिनकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। कई ऐसे टूल्स मार्केट में मौजूद हैं, जो घंटों का काम मिनटों में निपटा देते हैं। टेक्नोलॉजी और गैजेट के जिस गोल्डन इरा में हम जी रहे हैं, यहां अब यह जानना काफी मुश्किल हो गया है कि हमारे लिए कौन-सा गैजेट बेस्ट है? क्या हमें सस्ते में कुछ ऐसा मिल सकता है जो हमारे कामों को आसान बना दें? अरे! परेशान मत हो आज हम आपके लिए ऐसे ही 3 कूल गैजेट्स लेकर आए हैं। जो सस्ते तो हैं ही साथ ही आपके काम को भी आसान बना देंगे...

Motion Sensor Light

क्या आप भी अलमारी खोलने के बाद 'कोई मिल गया' वाला रोहित महरा बन जाते हैं? और फिर मां से शिकायत करते हो मां मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा मां, खैर अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आप अलमारी में एक छोटी सी लाइट लगाकर इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस लाइट में एक मोशन सेंसर भी है। इसका मतलब है कि जैसे ही आप अलमारी खोलेंगे लाइट अपने आप ऑन हो जाएगी। फ्लिपकार्ट और अमेजन से आप इसे 300 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें : ये ऐप खुद आपके Babu-Shona को भेजेगा Good Morning का मैसेज

Packet Sealer

अगर आप भी चिप्स, नमकीन को आधा खाने के बाद ये कहते हैं कि आधा बाद में खाऊंगा तो ये गैजेट तो आपके पास होना ही चाहिए। दरअसल ये आपके ऐसे सभी प्रोडक्ट्स को फिर से सील पैक कर देता है जिससे पैकेट खुलने के बाद भी प्रोडक्ट क्रिस्पी बना रहता है। खास बात यह है कि इसे आप सिर्फ बैटरी डाल कर कहीं भी यूज कर सकते हैं।

TrekEaze Fire Starter

पहाड़ों पर कैंपिंग के लिए जा रहे हैं? तो ये गैजेट आग जलाने में आपकी काफी मदद कर सकता है। अगर ये आपके साथ है तो आपको लाइटर, माचिस की भी जरूरत नहीं है। हां, बस इसके साथ गैस के पास बैठ कर एक्सपेरिमेंट मत करना कहीं लेने के देने ही पड़ जाएं। इसका सावधानी से यूज करें। इसे आप अमेजन से 299 रुपये में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.