Motion Sensor Light
क्या आप भी अलमारी खोलने के बाद 'कोई मिल गया' वाला रोहित महरा बन जाते हैं? और फिर मां से शिकायत करते हो मां मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा मां, खैर अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आप अलमारी में एक छोटी सी लाइट लगाकर इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस लाइट में एक मोशन सेंसर भी है। इसका मतलब है कि जैसे ही आप अलमारी खोलेंगे लाइट अपने आप ऑन हो जाएगी। फ्लिपकार्ट और अमेजन से आप इसे 300 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।Packet Sealer
अगर आप भी चिप्स, नमकीन को आधा खाने के बाद ये कहते हैं कि आधा बाद में खाऊंगा तो ये गैजेट तो आपके पास होना ही चाहिए। दरअसल ये आपके ऐसे सभी प्रोडक्ट्स को फिर से सील पैक कर देता है जिससे पैकेट खुलने के बाद भी प्रोडक्ट क्रिस्पी बना रहता है। खास बात यह है कि इसे आप सिर्फ बैटरी डाल कर कहीं भी यूज कर सकते हैं।TrekEaze Fire Starter
पहाड़ों पर कैंपिंग के लिए जा रहे हैं? तो ये गैजेट आग जलाने में आपकी काफी मदद कर सकता है। अगर ये आपके साथ है तो आपको लाइटर, माचिस की भी जरूरत नहीं है। हां, बस इसके साथ गैस के पास बैठ कर एक्सपेरिमेंट मत करना कहीं लेने के देने ही पड़ जाएं। इसका सावधानी से यूज करें। इसे आप अमेजन से 299 रुपये में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे