TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Upcoming Smartphone: अगले सप्ताह लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन! लिस्ट में Vivo का धाकड़ स्मार्टफोन शामिल

Upcoming Smartphones Next Week: अगले सप्ताह दो धांसू स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। इस लिस्ट में Vivo Y200, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 फोन शामिल है।

Upcoming Smartphones Next Week: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ दिन रुक जाइए। क्योंकि अगले सप्ताह दो धांसू स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। इस लिस्ट में वीवो का Y200, शाओमी का 14 Pro और Xiaomi 14 फोन शामिल है। ये डिवाइस दमदार फीचर्स से लैस होंगे। वीवो का नया डिवाइस वीवो डिवाइस वीवो Y100 की जगह लेगा। जबकि, शाओमी का फोन Xiaomi 13 मॉडल की जगह लेगा। आइए इन स्मार्टफोन्स पर एक नजर डालते हैं। Upcoming Smartphones: अगले सप्ताह लॉन्च हो सकते हैं ये पावरफुल स्मार्टफोन्स

Vivo Y200 5G

वीवो Y200 को भारतीय बाजार में 23 अक्टूबर (सोमवार) को लॉन्च किए जाने की संभावना है। प्रोडक्ट के लॉन्च ऑफर 31 अक्टूबर (मंगलवार) तक लाइव रहेंगे। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिप, 4,800mA बैटरी और 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा जो 'ऑरा लाइट' (रिंग एलईडी लाइट) के साथ जुड़े होंगे। Vivo Y200 को 21,999 रुपये की कीमत के सात भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी  कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं की है।

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro

लीक के अनुसार, Xiaomi 14 सीरीज को 27 अक्टूबर (शुक्रवार) को चीन में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें दो डिवाइस Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro होंगे। ये दोनों लईका-ट्यून कैमरे से लैस होंगे। इसके साथ ही कंपनी ने इन हैंडसेट के लिए Leica Summilux लेंस की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। यह भी पढ़ेंः Iphone 15 की तरह Apple का आगामी iPad भी मचाएगा धूम! 12.9 inch डिस्प्ले से होगा लैस वेनिला Xiaomi 14 एक ओमनिविजन OV50H प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल 50MP कैमरों से लैस होगा। जबकि Xiaomi 14 Pro में Sony IMX989 सेंसर होने की उम्मीद है।सबसे खास बात ये है कि शाओमी के ये अपकमिंग स्मार्टफोन आगामी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होंगे जो 25 अक्टूबर (बुधवार) को लॉन्च होने वाला है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.