Upcoming Smartphones in India: वक्त के साथ लोगों ने फीचर फोन को छोड़, स्मार्टफोन को अपनाना पसंद किया और इसमें भी समय के साथ-साथ बदलाव देखने को मिला है। न सिर्फ नेटवर्क सपोर्ट में बदलाव देखने को मिला बल्कि लुक के साथ-साथ फीचर्स में भी काफी कुछ नया देखने को मिला है। आने वाले दिनों में एक या दो नहीं बल्कि तीन धांसू स्मार्टफोन की मार्केट में एंट्री होने वाली है। लगातार तीन दिनों तक तीन फोन की भारत में एंट्री होने वाली है।
तीनों ही स्मार्टफोन के बारे में लीक के माध्यम से काफी कुछ जानकारी सामने आ चुकी है। जबकि, फ्लिपकार्ट पर माइक्रो पेज के माध्यम से भी अपकमिंग फोन के बारे में पहले ही काफी कुछ जानने को मिला है। पोको, मोटोरोला और इनफिनिक्स द्वारा अपने नए फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। आइए अपकमिंग फोन के बारे में जानते हैं।
एक की पहली बिक्री तो दो स्मार्टफोन होंगे लॉन्च
मोटोरोला ने मोटो एज 50 फ्यूजन स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन इसकी पहली बिक्री अभी तक शुरू नहीं हुई है। 22 मई 2024 को मोटोरोला एज 50 फ्यूजन की पहली बिक्री (Motorola Edge 50 Fusion Sale Date) शुरू होगी। आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से मोटो एज 50 फ्यूजन को खरीद सकते हैं। इस फोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है।
Introducing the future at your fingertips with the all-new #MotorolaEdge50Fusion. Get your hands on this new smartphone offering amazing features.
---विज्ञापन---Starting at just ₹20,999*, sale starts on 22nd May @flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo & all leading retail stores.#OwnTheSpotlight
— Motorola India (@motorolaindia) May 16, 2024
कब लॉन्च होगा पोको एफ6 (POCO F6 Smartphone)
भारत और वैश्विक स्तर पर पोको एफ6 5जी फोन 23 मई 2024 को लॉन्च होगा। इस फोन को Redmi K70 का रीब्रांड माना जा रहा है। देखने में पीछे का कैमरा डिजाइन बिल्कुल रेडमी K70 के समान है। पोको F6 सीरीज अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड कर दिया गया है। आगामी पोको एफ6 में snapdragon 8s gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। दो कलर ऑप्शन्स के साथ 23 मई को शाम में 4.30 बजे फोन लॉन्च होगा। उम्मीद है कि पोको एफ6 5जी फोन 30 हजार से 35 हजार के बीच भारत में लॉन्च होगा।
Nothing is too hot to handle when you game with the enhanced POCO IceLoop System.
Launch Event on 23rd May 2024 | 4:30 PM IST
Know more👉https://t.co/QPvagINNsS#POCOF65G #GodModeOn #POCOIndia #POCO #MadeOfMad #Flipkart pic.twitter.com/ERcBvnqMlI
— POCO India (@IndiaPOCO) May 16, 2024
ये भी पढ़ें- 15 हजार रुपये से कम का 6000mAh बैटरी का 5G Smartphone
इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो की लॉन्च डेट
इनफिनिक्स का दूसरा जीटी सीरीज 21 मई 2024 को भारत में लॉन्च होगा। इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो (Infinix GT 20 Pro Launch Date) में AMOLED स्क्रीन के साथ मीडियाटेक प्रोसेसर मिलेगा। ये फोन साइबर मेचा डिजाइन 2.0 के साथ होगा।
Baaki ke features 21st May ko! 😍
Imagine. All of these amazing features under 25k 🤯
Dekha admin aap sab se kitna pyaar karta hai! 😁#GTverse #GT20Pro pic.twitter.com/Y6bTnt22g8
— Infinix India (@InfinixIndia) May 15, 2024
उम्मीद है कि फोन 25 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 6.78-इंच का 10-बिट FHD+ आई-केयर AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आ सकता है। इस फोन में 45W सपोर्ट चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी होगी।
ये भी पढ़ें- 3709 प्रति माह के साथ घर ले आएं Google Pixel 8a