---विज्ञापन---

एक ही दिन लॉन्च होगा Vivo और Redmi का Smartphone! पहले ही कीमत लीक्ड

Upcoming Smartphones in India: वीवो एक्स100 सीरीज (Vivo X100 Series) और रेडमी नोट 13 प्रो प्लस (Redmi Note 13 Pro+) भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 27, 2023 11:28
Share :
Vivo X100 Series, Redmi Note 13 Pro plus , Vivo, Redmi, upcoming smartphones 2024, upcoming smartphones in india 2024

Upcoming Smartphones in India: इस साल 2023 की शुरुआत के साथ टेक बाजार में कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। साल के आखिरी दिनों में भी कुछ निर्माता अपने अपकमिंग फोन से लोगों को दीवाना बनाने के लिए तैयार है। साल 2023 समाप्त होने के लिए तैयार है, इससे पहले ही रेडमी और वीवो के आगामी फोन का खुलासा हो गया है। दोनों स्मार्टफोन जल्दी ही भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है।

एक ही दिन लॉन्च होंगे वीवो और रेडमी के फोन!

खबरों की मानें तो वीवो का एक्स100 सीरीज (Vivo X100 Series) और रेडमी का नोट 13 प्रो प्लस (Redmi Note 13 Pro+) लॉन्च होने के लिए तैयार है। दोनों स्मार्टफोन अगले साल यानी साल 2024 के शुरुआती दिनों में लॉन्च हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

कन्फर्म हो चुका है कि भारत में रेडमी नोट 13 प्रो प्लस स्मार्टफोन 4 जनवरी 2024 (Redmi Note 13 Pro+ Launch Date in India) को लॉन्च होगा। वीवो एक्स100 सीरीज (Vivo X100 Series Launch Date in India) भी 4 जनवरी 2024 को लॉन्च हो सकता है। लॉन्च डेट के अलावा दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं।

Redmi Note 13 Pro Plus Price in India (Leaked)

भारत से पहले चीन में रेडमी नोट 13 प्रो प्लास स्मार्टफोन उपलब्ध है। यहां पर इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 यानी लगभग 22,800 रुपये, 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 यानी 25,100 रुपये और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 2,299 यानी करीब 26,200 रुपये है। उम्मीद है कि भारत में इस फोन की भी कीमत 25 हजार रुपये से 30 हजार रुपये के बीच रहेगी।

Redmi Note 13 Pro Plus Specifications (Leaked)

रेडमी नोट 13 प्रो+ के स्पेसिफिकेशन्स चीन में लॉन्च हुए मॉडल की तरह ही होंगे। इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले होगा। Android 13 आधारित MIUI 14 पर फोन चलेगा।

इसके पीछे का कैमरा 200MP के प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के 8MP सेंसर और 2MP के माइक्रो सेंसर के साथ होगा। जबकि, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर होगा। फोन के साथ 120W हाइपरचार्ज सपोर्ट चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी।

वीडियो में Redmi Note 13 Pro Plus Smartphone की Unboxing देख सकते हैं। 

https://www.youtube.com/watch?v=8ri8YvxNCxQ

Vivo X100 Series Price in India (Leaked)

बात करें वीवो एक्स 100 की तो ये फोन भी पहले से चीन में उपलब्ध है। यहां पर इसकी शुरुआती कीमत CNY 4,999 करीब 56,500 रुपये है। जबकि, इसके दूसरे मॉडल की कीमत CNY 3,999 करीब 50,000 रुपये है। भारत में भी वीवो एक्स 100 सीरीज को 60 हजार रुपये के अंदर ही लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo X100 Series Specifications (Leaked)

बात करें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तो भारत में वीवो एक्स 100 सीरीज कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें 6.78 इंच का 8 LTPO AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगी। सीरीज में शामिल वीवो एक्स 100 (Vivo X100) और वीवो एक्स100 (Vivo X100) MediaTek Dimensity 9300 SoC पर काम करेंगे। फोन में वे जीस-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा और फ्रंट में 32-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।

वीडियो में Vivo X100 Series Smartphone की Unboxing देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 50% तक छूट के साथ मिल रहे हैं ये 3 Smartphones!

ये भी पढ़ें- कोई और तो नहीं चला रहा आपका फोन? ऐसे जानिए

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 27, 2023 11:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें