Upcoming Smartphones April 2024: इस महीने अब तक हम कई नए स्मार्टफोन लॉन्च देख चुके हैं और अभी भी महीने के अंत में 29 मार्च को Tecno का नया फोन आ रहा है। वहीं अगले महीने यानी अप्रैल में भी कई नए जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कुछ स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है जिसमें OnePlus से लेकर मोटोरोला तक कई स्मार्टफोन शामिल हैं। चलिए सभी पर एक नजर डालते हैं।
OnePlus Nord CE4
वनप्लस 1 अप्रैल, 2024 को नॉर्ड लाइन-अप में एक नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE4 पेश करने जा रहा है। वनप्लस ने पुष्टि की है कि आगामी नॉर्ड फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर 8 जीबी रैम और 256 GB स्टोरेज से लैस होगा। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा, Nord CE 4 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले, UFS 3.1 फास्ट स्टोरेज और Android 14-बेस्ड OxygenOS 14 स्किन और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
ये भी पढ़ें : Holi से पहले 11 हजार रुपये सस्ता हुआ IPhone 15, खरीदने से पहले चेक करें ऑफर
Moto Edge 50 Pro
मोटोरोला 3 अप्रैल, 2024 को AI फीचर्स के साथ अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप Moto Edge 50 Pro को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आगामी स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस होगा और इसमें प्रीमियम बिल्ड डिजाइन मिलेगा। कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि मोटो एज 50 प्रो में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच 1.5K रिज़ॉल्यूशन और Curved OLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
Upcoming smartphone list, for which one are you waiting for? 😜
1. Samsung Galaxy M55/F55
2. Motorola Edge 50 Pro
3. Moto G64 5G
4. OnePlus Nord CE 4
5. Poco F6/Note13 Turbo
6. Infinix Hot 40 Pro
7. iQOO Z9x
8. Vivo T3x
9. Tecno Pova 6 Pro
10. Xiaomi 14 LiteNote:- The launch… pic.twitter.com/nWRWGXZB4d
— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) March 23, 2024
Infinix Note 40 Pro 5G Series
Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज भी भारत में अप्रैल महीने में लॉन्च होगी। Flipkart पर इसका एक टीजर भी सामने आ गया है। कंपनी मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर के साथ इस सीरीज के तहत दो फोन लॉन्च करेगी। इसमें Infinix Note 40 Pro+ 5G और Infinix Note 40 Pro 5G शामिल होगा। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले के साथ 108-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा से लैस होगा ।
Samsung Galaxy M55
लीक्स में दावा किया जा रहा है कि गैलेक्सी A35 और गैलेक्सी A55 के लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद सैमसंग का मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy M55 लॉन्च हो सकता है। इस नए गैलेक्सी एम55 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। ये फोन 30 हजार से कम के प्राइस रेंज में लॉन्च हो सकता है।