क्या Twitter पर फिर से शुरू हो रही Blue Tick Subscription सर्विस? जानिए
Twitter Blue Tick Subscription: ट्विटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पहले के समय में जहां फ्री होती थी, लेकिन अब ऐलन मस्क के द्वारा इसे पेड सर्विस के तौर पर बदल दिया गया है। ऐसे में ब्लू टिक को अपने नाम करना हर किसी के लिए आसान हो गया है। भुगतान कर कोई भी ब्लू टिक (Blue Tick) को अपने नाम कर सकता है।
इस सर्विस को कुछ दिनों पहले पांच देशों में शुरू किया गया था, जिसके बाद ट्विटर यूजर्स पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस (Twitter Blue Tick Paid Subscription) का फायदा उठाकर ब्लू टिक अपने नाम कर रहे थे।
अभी पढ़ें – बिना कार्ड के भी आप निकाल सकते हैं ATM से पैसे! बस अपनाना होगा UPI का ये स्टेप्स
इस दौरान कई ऐसे भी अकाउंट्स को ब्लू टिक मिला जो फेक थे। ये सब देखते हुए कई यूजर्स का गुस्सा भी फुटा था, जिसके बाद शुक्रवार, 11 नवंबर को ट्विटर पर Blue Tick Subscription सेवा पर रोक लगा दी गई थी।
इसके बाद से यूजर्स का ये ही सवाल है कि ट्विटर पर कब तक ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस को शुरू किया जाएगा। इसका जवाब अब एलन (Elon Musk) ने एक ट्विटर यूजर्स को दे दिया है। बता दें कि पॉल जमीला नामक एक ट्विटर हैंडल्स से जब ट्वीट कर पूछा गया कि "ट्विटर ब्लू कब वापस आ रहा है?" तो एलन ने इसका जवाब दे दिया।
[embed]
फिर से शुरू होने वाली है ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस?
"ट्विटर ब्लू कब वापस आ रहा है?" इसका जवाब देते हुए एलन ने कमेंट किया कि "शायद अगले हफ्ते के अंत में।" इससे साफ हो गया है कि हर महीने 8 डॉलर का भुगतान कर ब्लू टिक की सेवा का लाभ फिर से उठाया जा सकता है।
[embed]
आपको जानकारी के लिए बता दें कि वेरिफिकेशन टिक के साथ फर्जी अकाउंट्स के उभरने के बाद ट्विटर ने 11 नवंबर, शुक्रवार को अपनी ब्लू टिक सदस्यता को रोक दिया था। इससे पहले, ट्विटर ने ब्लू टिक मार्क केवल राजनेताओं और पत्रकारों सहित सार्वजनिक हस्तियों को आवंटित किया था।
अभी पढ़ें – iPhone SE 4 जल्द होगा भारत में लॉन्च! जानें स्पेसिफिकेशन, कीमत से लेकर सबकुछ
ट्विटर ने 9 नवंबर को यूएस, यूके और कुछ अन्य देशों के यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू को लॉन्च किया। यूएस में 7.99 डॉलर का भुगतान कर यूजर्स वेरिफाइ हो सकते है। भारत में इसकी कीमत 719 रुपये तक होने की संभावना है।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.