How to Use Truecaller on Web: Truecaller App जो आज स्पैम कॉल्स की पहचान करने वाला एक बेहतरीन ऐप है अब आप इसका इस्तेमाल वेब पर भी कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि अब आपको किसी unknown नंबर की जांच करने के लिए केवल ऐप पर डिपेंड नहीं रहना पड़ेगा, आप यह काम सीधे अपने कंप्यूटर स्क्रीन से भी कर पाएंगे। इसके अलावा यूजर्स सीधे अपने वेब ब्राउजर से कई फीचर्स को यूज कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कंप्यूटर से रीड कर सकते हैं मैसेज
अब, आप अपने सभी टेक्स्ट मैसेज और चैट को सीधे अपने कंप्यूटर से रीड और रिप्लाई दे सकते हैं, जिससे डिवाइस के बीच लगातार स्विच करने की जरूरत खत्म हो जाएगी। वेब के लिए ट्रूकॉलर के साथ, आप अपने एसएमएस इनबॉक्स, ट्रूकॉलर चैट मैसेज और यहां तक कि बिजनेस मैसेज भी देख सकते हैं।
इनकमिंग कॉल का मिलेगा अलर्ट
साथ ही वेब पर आप 100MB तक की कई फाइल्स सेव कर सकते हैं। साथ ही फोन को बार बार चेक किए बिना इनकमिंग कॉल और मैसेज अलर्ट भी रियल टाइम में आपको सीधे अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर मिल जाएंगे।
Say goodbye to unwanted calls on your PC! 📞 Truecaller launches a web client for Android, elevating caller ID and spam protection. #Truecaller #SpamProtectionhttps://t.co/DhDAuRnuKJ pic.twitter.com/feVhC10oxS
---विज्ञापन---— TZB (@TheZeroByte) April 10, 2024
ये भी पढ़ें : Window Vs Split: कौन-सा AC खरीदें? किसमें है ज्यादा फायदा
सेटअप प्रोसेस भी है आसान
वेब पर ट्रूकॉलर आपकी सिक्योरिटी का भी खास ख्याल रखता है। फोन और वेब ब्राउजर के बीच कंपनी ने एक एन्क्रिप्टेड लिंक बनाया है। इसका सेटअप प्रोसेस भी काफी आसान है, जिससे यूजर्स अपने डिवाइस को आसानी से लिंक कर सकते हैं।
Truecaller वेब पर कैसे करें यूज?
Android यूजर ट्रूकॉलर ऐप में मैसेज टैब पर टैप करके वेब के लिए मैसेजिंग सर्विस को ऑन कर सकते हैं। इसके लिए आपको web.truecaller.com पर जाना होगा और इसके बाद आप अपने डिवाइस को लिंक कर सकते हैं।