---विज्ञापन---

Spam Call आते ही हो जाएगी ब्लॉक… Truecaller लाया तगड़ा फीचर, इन यूजर्स के हुए मजे

Truecaller New Feature: ट्रूकॉलर ने iPhone यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है जो स्पैम कॉल से निपटने में आपकी काफी मदद करेगा। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 25, 2024 15:20
Share :
Truecaller New Feature

Truecaller New Feature: ट्रूकॉलर ने iPhone यूजर्स के लिए एक नया फीचर “ऑटो-ब्लॉक स्पैम” पेश किया है जो स्पैम कॉल से निपटने का एक बेहतर तरीका है। इस फीचर से आप बिना किसी परेशानी के स्पैम कॉल को अपने फोन तक पहुंचने से रोक सकते हैं। वहीं, आज एयरटेल ने भी अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए ऐसा ही एक खास AI फीचर पेश किया है जिसे कंपनी ने AI-स्पैम फिल्टर नाम दिया है, लेकिन एयरटेल द्वारा पेश किया गया फीचर सिर्फ एयरटेल यूजर्स के लिए है जबकि Truecaller के इस फीचर को आप किसी भी आईफोन में यूज कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें…

क्या है ये ऑटो-ब्लॉक स्पैम फीचर?

यह Truecaller का एक नया फीचर है जो स्पैम कॉल को ऑटोमैटिक ब्लॉक कर देता है। यह फीचर Truecaller की मौजूदा स्पैम कॉल की पहचान करने वाली एबिलिटीज को और बेहतर बनाता है। अब आपको स्पैम कॉल को मैन्युअली ब्लॉक करने की जरूरत नहीं होगी।

---विज्ञापन---

कैसे काम करता है ये फीचर?

इस नए फीचर के साथ कंपनी टू लेवल सिक्योरिटी दे रही है। जिसमें पहला ऑप्शन टॉप स्पैमर्स को ब्लॉक करने की सुविधा देता है जबकि दूसरा ऑप्शन ऑल स्पैमर्स को ब्लॉक करने की सुविधा दे रहा है।

  • Block Top Spammers: यह सबसे खतरनाक स्पैमर्स को ही ब्लॉक करेगा।
  • Block All Spammers: यह सभी स्पैम कॉल को ब्लॉक करेगा।

बता दें कि इस फीचर के साथ Truecaller स्पैम कॉल को आपके फोन तक पहुंचने से पहले ही ब्लॉक कर देगा। ब्लॉक की गई कॉल आपके कॉल लॉग में “स्कैमर” या “Fraud” के रूप में दिखेगी।

---विज्ञापन---

Truecaller introduces Auto-Block Spam feature for iPhone

ये भी पढ़ें : SBI के लाखों खाताधारकों के लिए गुडन्यूज, ATM से पैसे निकालने को डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं

कितना यूजफुल है ये फीचर?

इस फीचर को ऑन करने के बाद आपको स्पैम कॉल रिसीव नहीं होंगी, जिससे आपका समय बचेगा। आपको स्पैम कॉल को ब्लॉक करने के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं होगी। कहीं न कहीं ये फीचर आपको धोखाधड़ी से बचाएगा। हालांकि यह फीचर सिर्फ Truecaller प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • फोन अपडेट करें: अपने iPhone को iOS 18 पर अपडेट करें।
  • Truecaller अपडेट करें: Truecaller ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें।
  • फीचर को ऑन करें: ऐप में “प्रोटेक्ट” टैब पर जाएं और ऑटो-ब्लॉक ऑप्शन को ऑन करें।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Sep 25, 2024 03:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें