TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

TikTok सेक्स शो से कर रहा 70% तक कमाई, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

TikTok Livestream Adult Shows: मीडिया की हालिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि TikTok सेक्स शो से 70% तक प्रॉफिट बना रहा है। हालांकि कंपनी ने इन आरोपों का खंडन किया है।

TikTok Livestream Adult Shows: जून 2020 से भारत में टिकटोक बैन है लेकिन अभी भी कई देशों में ये ऐप काफी ज्यादा पॉपुलर है। हालांकि इस ऐप को लेकर समय-समय पर कई विवाद सामने आए हैं। अब बीबीसी की एक हालिया रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि टिकटॉक 15 साल की नाबालिग लड़कियों के लाइव स्ट्रीम किए गए सेक्स शो से पैसे कमा रहा है। यह गंभीर आरोप टिकटॉक के उन दावों के बिल्कुल उल्ट है जिनमें कंपनी ने कहा था कि वह इस तरह के एक्ट्स से कोई कमीशन नहीं लेता है। केन्या में की गई जांच से पता चला है कि लड़कियां लाइवस्ट्रीम में गलत तरीके से नाचती और थिरकती हैं, सेक्स स्लैंग का इस्तेमाल करती हैं और अन्य प्लेटफॉर्म पर सेक्सुअल सर्विस देने का विज्ञापन करती हैं।

ऐसे चल रहा गंदा काम...

रिपोर्ट में बताया गया है कि 17 साल की लड़की ने ये एक्सेप्ट किया है कि वो TikTok पर जिस्मफरोशी का धंधा कर रही है और नुड डांस करती है क्योंकि यहीं से उसका घर का खर्च चलता है। बताया जा रहा है कि ये लड़की नैरोबी के एक गरीब इलाके में रहती है। लड़की ने खुलासा किया है कि जब उसकी दोस्त ने उसे TikTok लाइव्स के बारे में बताया, तब वह सिर्फ 15 साल की थी। दोस्त ने उसे ऐज लिमिट को दरकिनार करने में मदद की क्योंकि 18 वर्ष से ज्यादा उम्र आयु के व्यक्ति जिनके 1,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वो ही ऐप पर लाइव फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिजिटल दलाल चला रहे सेक्स शो

कुछ मामलों में बड़ी संख्या में फॉलोअर्स वाले TikTok अकाउंट कंटेंट मॉडरेटर से बचते हुए लाइव-स्ट्रीम सेक्स शो होस्ट कर रहे हैं। ऐसे अकाउंट किशोर लड़कियों के लिए डिजिटल दलाल के रूप में भी काम कर रहे हैं। हालांकि टिकटॉक ने कंटेंट को साफ रखने के लिए मॉडरेटर नियुक्त किए हुए हैं, लेकिन उनकी गाइडलाइंस में खामियां हैं। मॉडरेटर का कहना है कि वे कई उत्तेजक इशारों को नहीं रोक सकते हैं, क्योंकि उन्हें रोकने से टिकटॉक का रेवेन्यू कम हो जाएगा।

लाइव स्ट्रीम पर हो रहा बच्चों का यौन शोषण

वहीं पिछले साल यूटा राज्य में एक मुकदमे में दावा किया गया था कि टिकटॉक को पता था कि उसके लाइव स्ट्रीम में बच्चों का यौन शोषण हो रहा है, लेकिन उसने इस पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया क्योंकि कंपनी को इससे फायदा हो रहा है। यूके में सूचना आयुक्त कार्यालय यानी ICO टिकटॉक द्वारा बच्चों की व्यक्तिगत जानकारी के उपयोग की जांच कर रहा है। दूसरी तरफ टिकटॉक ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वह अपनी पॉलिसी का सख्ती से पालन करता है। ये भी पढ़ें : लाखों Apple फैंस के लिए Good News! कंपनी के CEO ने दिए नए लॉन्च के हिंट


Topics:

---विज्ञापन---