TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Tecno Pop 6 Pro: बड़ी डिस्प्ले का स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए क्या है खासियत

Tecno Pop 6 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने अपना एक नया डिवाइस मार्केट में उतार दिया है। टेक्नो पॉप 6 प्रो को बांगलादेश में पेश कर दिया है। इसमें बड़े आकार की HD Plus डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट स्कैनर समेत बड़ी बैटरी है। इससे पहले टेक्नो ने अपने एंट्री लेवल फोन पॉप 6 को जून में […]

Tecno Pop 6 Pro: Tecno's new smartphone has landed in the market. It has a big battery including HD Plus display, fingerprint scanner.
Tecno Pop 6 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने अपना एक नया डिवाइस मार्केट में उतार दिया है। टेक्नो पॉप 6 प्रो को बांगलादेश में पेश कर दिया है। इसमें बड़े आकार की HD Plus डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट स्कैनर समेत बड़ी बैटरी है। इससे पहले टेक्नो ने अपने एंट्री लेवल फोन पॉप 6 को जून में पेश किया था। आइए Tecno Pop 6 Pro के बारे में जानते हैं। अभी पढ़ें Vivo Y52t 5G: 5000 mAh बैटरी और 8 जीबी रैम के साथ वीवो ने लॉन्च किया नया फोन, यहां जानें कीमत और फीचर्स

Tecno Pop 6 Pro Specifications

खासियत की बात करें तो टेक्नो पॉप 6 प्रो में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले है। टियरड्रॉप नॉच के साथ आने वाली डिस्प्ले में 720 x 1612 पिक्सल रेजोल्यूशन है। फोन में Android 12 Go एडिशन पर आधारित HiOS 8.6 का ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है।

Tecno Pop 6 Pro Camera

कैमरे की बात करें तो टेक्नो पॉप 6 प्रो में मुख्य कैमरा 8 मेगापिक्सल, डेप्थ सेंसर और एलईडी फ्लैश भी है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कैमरा दिया गया है। इसके साथ टॉप बैजल पर एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है।

Tecno Pop 6 Pro Battery

बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। ये 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ है। फोन में 2GB RAM और 32GB स्टोरेज दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर पावर बटन, फेस अनलॉक, जीपीएस, ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई और 3.5mm ऑडियो जैक है।

Tecno Pop 6 Pro Price and Availability

टेक्नो ने अपने Pop 6 Pro को बांग्लादेश में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत कितनी होगी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि इसकी कीमत लगभग 110 डॉलर हो सकती है। इसका कलर ऑप्शन पावर ब्लैक और पीसफुल ब्लू कलर होगा। अभी पढ़ें Amazon Mad on iPhone 12 Contest: मुफ्त में आईफोन 12 जीतने का बेहतरीन मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Tecno Pop 6 Pro Launch Date in India

भारत में टेक्नो पॉप 6 प्रो के लॉन्च की अगर बात करें तो इसे जल्द ही पेश किया जा सकता है। कंपनी की ओर से अपने ऑफिशियल पेज में इसका टीज जारी किया गया है। अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.