---विज्ञापन---

Tecno Camon 20 Pro 4G का डिजाइन रेंडर लीक! सामने आई ये अन्य जानकारियां

Tecno Camon 20 Pro 4G Launch Date: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो के लेटेस्ट टेक्नो कैमॉन 20 प्रो 4जी के जल्द ही आने की संभावना जताई जा रही है। लॉन्च से पहले ही एक विश्वसनीय टिपस्टर ने इस डिवाइस के संभावित डिजाइन रेंडर और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की ओर इशारा किया है। आइए इसके बारे […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 6, 2023 14:33
Share :
Tecno Camon 20 Pro 4G launch date, Tecno, Camon 20 Pro 4G, Tecno Camon 20 4G, Tecno Camon 20

Tecno Camon 20 Pro 4G Launch Date: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो के लेटेस्ट टेक्नो कैमॉन 20 प्रो 4जी के जल्द ही आने की संभावना जताई जा रही है। लॉन्च से पहले ही एक विश्वसनीय टिपस्टर ने इस डिवाइस के संभावित डिजाइन रेंडर और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की ओर इशारा किया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Tecno Camon 20 Pro 4G Specifications (Leaked)

टिपस्टर पारस गुगलानी के सहयोग से न्यूज़ली की एक रिपोर्ट के अनुसार Tecno के एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की उम्मीद है, जिसका नाम है Camon 20 Pro 4G, जिसके Camon 18 Premier के सफल होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कैमन 20 प्रीमियर 5जी की तस्वीरें पहले लीक हो चुकी हैं और इस सीरीज में बेस कैमन 20, कैमॉन 20 प्रो और कैमॉन 20 प्रीमियर 5जी मॉडल के समान डिजाइन वाले होने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Cheapest Smartphone: 20 हजार का स्मार्टफोन सिर्फ 599 रुपये में! जानिए ऑफर्स

इस स्मार्टफोन के 8GB तक वर्चुअल रैम के साथ 8GB तक रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। टेक्नो के कैमॉन 20 प्रो 4जी में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसे एंड्रॉइड 13-आधारित HiOS 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाने के लिए संकेत दे दिया गया है। ये कथित तौर पर एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G99 SoC द्वारा संचालित होगा।

---विज्ञापन---

लीक डिटेल्स के मुताबिक फोन में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आ सकता है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और एआई सेंसर शामिल होने की उम्मीद है। इसके फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।

और पढ़िए – Republic Day Sale: 26% छूट के साथ Oppo A78 5G खरीदने का मौका, जानिए कहां है ये Deal

Tecno Camon 20 Pro 4G Price

टेक्नो कैमॉन 20 प्रो 4जी की कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है। इसके Predawn Black और Serenity Blue कलर ऑप्शन हो सकते हैं। फिलहाल फोन के बारे में सारी जानकारी लीक से सामने आई है। कंपनी की ओर से कोई पुष्टी नहीं की गई है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 05, 2023 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें