TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Sony Diwali Bonanza Sale: TV हो या साउंडबार, Headphones से लेकर कैमरा तक सब पर मिल रहा छप्पर फाड़ Discount

Sony Diwali Bonanza Sale: अगर आप भी काफी समय से टीवी, साउंडबार, Headphones या सोनी का कैमरा लेने का प्लान बना रहे हैं, तो बता दें Sony Diwali Sale में इन्हें सस्ते में खरीदने का जबरदस्त मौका है।

Sony Diwali Bonanza Sale: टेक लवर्स के लिए एक गुड न्यूज है। इस त्योहारी सीजन सोनी अपने कुछ प्रोडक्ट्स पर शानदार दिवाली डील पेश कर रहा है। कंपनी (Sony Diwali Sale) ने हाल ही में ऑडियो, TV और कैमरा गियर के अपने लेटेस्ट लाइनअप पर कई रोमांचक ऑफर्स की घोषणा की है। अगर आप भी काफी समय से टीवी, साउंडबार, Headphones या सोनी का कैमरा लेने का सोच रहे हैं तो ये बिल्कुल सही समय है।

टीवी पर 30% तक डिस्काउंट!

सोनी अपने ब्राविया एक्सआर टीवी की कीमतों में 30% तक की कटौती कर रहा है, साथ ही 25,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक भी दे रहा है। इसके अलावा आप मास्टर सीरीज XR OLED 55A95L टीवी भी खरीद सकते हैं जिससे आप 87,900 रुपये तक बचा सकते हैं।

साउंडबार पर बेस्ट डील्स

अगर आप काफी समय से एक सराउंड साउंड सिस्टम ढूंढ रहे हैं, तो सोनी का साउंडबार पर कॉम्बो डील लेने सबसे बेस्ट ऑप्शन है। जिस पर आप 65 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। कंपनी HT-A9 और HT-A7000 साउंडबार को सिर्फ 2,995 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली आसान ईएमआई पर दे रही है। इन्हें आप ब्राविया टीवी या किसी भी टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इस ऑफर का यूज करके आप बिना किसी बजट की टेंशन लिए घर में ही थिएटर ऑडियो का मजा उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें : Lava Blaze 2 5G खरीदें या POCO M6 Pro 5G? देखें 10 हजार रुपये में कौन-सा Smartphone बेस्ट

Best deals on Headphones

सोनी के WH-1000XM5, WH-XB910N, WH-CH720N, और WH-CH520 नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन अब क्रमशः 25,990 रुपये, 12,990 रुपये, 7,990 रुपये और 4,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं। वायरलेस ईयरबड्स के लिए, आप WF-1000XM3 को 10 हजार रुपये से कम में ले सकते हैं।

कैमरा पर बेस्ट डील्स

फोटोग्राफी के दीवानों के लिए, सोनी अल्फा मिररलेस शूटर की खरीद पर बैटरी, प्रो हेडफोन और यहां तक कि प्रीमियम नॉइस कैंसलेशन वाले ईयरबड भी फ्री में दे रहा है। उदाहरण के लिए, अगर आप व्लॉगिंग के लिए ZV-E10 खरीदते हैं, तो आपको लगभग 13 हजार रुपये प्राइस वाले WF-C700N ईयरबड्स का एक सेट फ्री में मिलता है। इसके अलावा कंपनी बॉडी और लेंस पर एक्स्ट्रा वारंटी, रजिस्ट्रेशन गिफ्ट और सोनी के जी मास्टर ग्लास पर 10 हजार रुपये तक की छूट दे रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.