---विज्ञापन---

Smartphone का स्टोरेज हो गया है Full? तो फटाफट अपनाएं ये देसी जुगाड़

Smartphone Tips: क्या आपके फोन का स्टोरेज भी फुल हो गया है? तो आज हम आपके लिए तीन ऐसी ट्रिक्स लाए हैं जिनसे आप इसे मिनटों में खाली कर सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 15, 2023 07:21
Share :
Smartphone Tips

Smartphone Tips: स्मार्टफोन का यूज तो आज हर कोई करता है लेकिन एक समस्या जो आज सभी के साथ बनी हुई है वो है स्टोरेज की। खासकर सस्ते स्मार्टफोन्स में तो हमेशा स्टोरेज की प्रॉब्लम बनी रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस समस्या को आप कुछ जुगाड़ से खत्म कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। जी हां, आज जो हम आपको तरीका बताने जा रहे हैं वो बिल्कुल फ्री है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्लाउड स्टोरेज का करें यूज

फोन की स्टोरेज को खाली रखने के लिए आप क्लाउड स्टोरेज का यूज कर सकते हैं और गूगल भी अपने प्लेटफार्म पर 15 GB तक फ्री क्लाउड स्टोरेज देता है जिसमें आप अपनी फोटो और वीडियो को सेव कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। इसके अलावा कुछ ऐप्स तो आपको कुछ तय लिमिट तक फ्री क्लाउड स्टोरेज ऑफर करते हैं। क्लाउड स्टोरेज पर डाटा अपलोड करने से आपके फोन की काफी स्टोरेज बचे जाएगी।

---विज्ञापन---

इस वीडियो से भी जानें स्टोरेज बढ़ाने की ट्रिक

---विज्ञापन---

फोन का कैशे करें क्लियर

रोजाना हम बहुत से ऐप्स यूज करते हैं, जिससे फोन में ऐप का कैशे जमा होने लगता है और यही कैशे आपके डिवाइस को आगे चल कर स्लो कर देता है। इससे फोन की परफॉरमेंस तो कम होती ही है साथ ही फोन की स्टोरेज भी भर जाती है। इसलिए हो सके तो रोज फोन का कैशे जरूर क्लियर करें। इस काम को करने के लिए मार्केट में आज बहुत से ऐप्स मौजूद हैं। इस कैशे फाइल्स को हटाने के लिए फोन की सेटिंग्स में ऐप्लिकेशन में जाएं और फिर ऐप के नाम पर क्लिक करके भी आप इसे रिमूव कर सकते हैं।

गैरजरूरी ऐप्स करें डिलीट

जिन ऐप्स को अब आप यूज नहीं करते उन्हें जल्द से जल्द फोन से हटा दें। ये गैरजरूरी ऐप्स भी फोन की स्टोरेज को कम कर रहे हैं। सेटिंग में जाकर ये भी चेक करें की कौन-सा ऐप कितनी स्टोरेज यूज कर रहा है। अगर आपको लगता है कि कोई ऐप ज्यादा स्टोरेज यूज कर रहा है तो आप चाहें तो उसका डाटा भी क्लियर करके स्टोरेज बचा सकते हैं।

इस वीडियो से जानें How To Free Up Google Drive Storage

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 15, 2023 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें