Smartphone Hidden Features: क्या आपके स्मार्टफोन पर भी एंड्रॉइड 14 का अपडेट आ गया है? और अब आप जानना चाहते हैं कि इसमें क्या नया है? तो आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे। नया अपडेट कई नए और हिडन फीचर्स ऑफर कर रहा है। इसमें लॉक स्क्रीन, एआई वॉलपेपर समेत कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। आइए एंड्रॉइड 14 के कुछ बेहतरीन Hidden फीचर्स के बारे में जानते हैं।
AI वॉलपेपर
एंड्रॉइड 14 यूजर्स को AI का यूज करके पूरी तरह से नए और शानदार वॉलपेपर तैयार करने की सुविधा मिलती है। आप इसके लिए टेक्स्ट और कलर ऐड करके वॉलपेपर बना सकते हैं। हालांकि यह फीचर फिलहाल Pixel 8 डिवाइस में ही मिल रहा है।
वीडियो से भी जानें कुछ खास फीचर्स
AI वॉलपेपर कैसे बनाएं?
- सेटिंग्स में जाएं और वॉलपेपर और स्टाइल पर टैप करें
- इसके बाद मोर वॉलपेपर पर टैप करें।
- एआई वॉलपेपर पर टैप करें और अपनी थीम सेलेक्ट करें।
- टेक्स्ट डाल कर अपना AI वॉलपेपर बनाने के लिए Create वॉलपेपर पर टैप करें।
- वॉलपेपर सेट करने के लिए चेकमार्क आइकन पर क्लिक करें।
नोटिफिकेशन और रिंग वॉल्यूम को करें कंट्रोल
अगर आपने कभी सैमसंग गैलेक्सी फोन यूज किया है, तो आपने देखा होगा कि इसमें नोटिफिकेशन और रिंग वॉल्यूम को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग ऑप्शन होते हैं। यह एंड्रॉइड 14 में पेश किया गया एक और हिडन फीचर है। अब, आप रिंग वॉल्यूम को ज्यादा रख सकते हैं जबकि नोटिफिकेशन वॉल्यूम को कम कर सकते हैं।
वीडियो से भी जानें 3 Awesome Features
केवल कुछ फोटो और वीडियो का दें एक्सेस
अब तक, आपको ऐप्स के लिए अपनी फोटो और वीडियो तक पूरा या बिल्कुल भी एक्सेस न देने का ऑप्शन मिलता था, लेकिन एंड्रॉइड 14 के साथ ये बदल गया है। आप अब केवल कुछ फोटो को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद कोई भी ऐप आपके सभी फोटो या वीडियो तक नहीं पहुंच पाएगा।