---विज्ञापन---

टेंशन हुई खत्म! iPhone से Android में फोटो-वीडियो भेजने के लिए आया कमाल का फीचर

Share with iPhone Feature: iPhone से Android में फोटो-वीडियो भेजने के लिए कमाल का फीचर आ गया है। चलिए जानते हैं ये कैसे काम करता है और क्या ये Nearby Share जितना बेहतर है?

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 12, 2025 16:08
Share :
Share with iPhone Feature

Share with iPhone Feature: OPPO और OnePlus ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिसमें एक ग्राउंड-ब्रेकिंग फीचर रोल आउट किया है जिसका नाम है “Share with iPhone”। यह इनोवेशन ColorOS 15 या OxygenOS 15 पर चलाने वाले Android डिवाइस और iPhones के बीच फोटो और वीडियो को शेयर करने का आसान तरीका बन गया है, लेकिन क्या सच में ये उतना ही आसान एक्सपीरियंस देता है, जितना कि यह दावा करता है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

एक्स्ट्रा ऐप करना होगा इंस्टॉल

अक्सर iPhone रखने वालों को सबसे ज्यादा समस्या Android वालों के साथ फोटो और वीडियो शेयर करने में आती है। हालांकि इस नए फीचर ने काम को आसान तो कर दिया है, लेकिन iPhone वालों को इसके लिए अपने iPhone और iPad दोनों के लिए एक्स्ट्रा ऐप-O+ कनेक्ट इंस्टॉल करना होगा।

---विज्ञापन---

Share with iPhone Feature

कैसे काम करता है Share with iPhone?

अगर आपके पास लेटेस्ट Android 15-बेस्ड OxygenOS 15 या ColorOS 15 पर चलने वाला OnePlus या OPPO स्मार्टफोन है, तो फाइलें शेयर करना फोटो या वीडियो भेजना काफी आसान हो गया है। बस आपको “शेयर मेन्यू के बाद “Share with iPhone” ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। हालांकि, iPhone यूजर्स के पास O+ कनेक्ट ऐप इंस्टॉल होना चाहिए।

---विज्ञापन---

इन डिवाइस के बीच पहली बार फाइलें शेयर करते समय इसे सेट अप करने में लगभग 30 सेकंड लगते हैं। दूसरी बार फाइल-शेयरिंग प्रोसेस आसान हो जाता है। इसके अलावा, O+ कनेक्ट ऐप का इस्तेमाल करके, iPhone यूजर्स OPPO और OnePlus स्मार्टफोन यूजर्स के साथ फोटो और वीडियो भी तेजी से शेयर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S25 Ultra के फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ लीक, 200MP कैमरा और…

इस फीचर के फायदे और नुकसान भी जान लो

ओप्पो का Share with iPhone अन्य ऐप्स की तुलना में काफी अच्छा काम करता है, लेकिन यह “Nearby Share” जितना अच्छा नहीं है। इस मामले में जब भी कोई Android यूजर कोई फोटो या वीडियो भेजना चाहता है, तो iPhone यूजर्स के पास O+ कनेक्ट ऐप इंस्टॉल होना चाहिए। जबकि करीबी दोस्तों या परिवार के सदस्यों को अपने iPhone पर यह ऐप रखने के लिए मनाना आसान हो सकता है, लेकिन किसी बाहर वाले को ऐप डाउनलोड करने के लिए राजी करना मुश्किल हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 12, 2025 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें