---विज्ञापन---

लैपटॉप और कंप्यूटर में ऐसे करें Screen Recording, जानें कीबोर्ड की इन 3 बटन का कमाल

Screen Recording in Laptop: काम करते समय कुछ ऐसी चीजें देखने को मिलती है जिसे लोग कैद कर बाद के लिए सेव कर रखना चाहते हैं। स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना बहुत आसान है। फोन में इसके लिए अलग से टॉगल बार होता है। इस पर क्लिक करते ही रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 15, 2023 18:45
Share :
how to screen record on laptop windows 11,how to screen record in laptop with audio,Screen recording laptop computer windows 7,Screen recording laptop computer windows 11,Screen recording laptop computer windows 10,screen record windows 10,screen recorder,windows screen recorder with audio,

Screen Recording in Laptop: काम करते समय कुछ ऐसी चीजें देखने को मिलती है जिसे लोग कैद कर बाद के लिए सेव कर रखना चाहते हैं। स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना बहुत आसान है। फोन में इसके लिए अलग से टॉगल बार होता है। इस पर क्लिक करते ही रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती है। इसमें भी यूजर्स को दो विकल्प मिलते हैं, इनमें ऑडियो के साथ और ऑडियो के बिना शामिल है।

वहीं दूसरी तरफ अगर कोई पीसी में इस काम को करने के लिए कह दे तो लोग सोच में पड़ जाते हैं। फोन की तरह विंडोज कंप्यूटर में भी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। आइए किसी भी पीसी में इसे रिकॉर्ड करने के तरीकों के ऊपर एक नजर डालते हैं।

---विज्ञापन---

लैपटॉप में सिर्फ 3 बटन से कर सकते हैं Screen Recording

विंडोज लैपटॉप में स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए आपको अलग से कोई विकल्प नहीं मिलते हैं। कई यूजर्स इसके लिए पीसी में रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं। इसमें कई फीचर्स ऐसे हैं जो सामान्य सॉफ्टवेयर में नहीं होते हैं। लेकिन स्टोरेज की कमी या फिर डाटा की सिक्योरिटी के लिए कई लोग लैपटॉप में ज्यादा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने से बचते हैं। उनके लिए पहले से ही कंप्यूटर में स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें: दुनिया देखेगी भारत का जलवा, iPhone 15 में इसरो का GPS ऐसे करेगा लोगों की मदद

---विज्ञापन---

ऐसे करें Screen Recording ऑन

लैपटॉप में स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन करने के लिए केवल 3 बटन की जरूरत पड़ती है। इसके लिए किसी भी विंडोज लैपटॉप या कंप्यूटर में Windows+Alt+R बटन एक साथ दबाएं। इस बटन के दबाते ही स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। ये शॉर्टकट तरीका बहुत कम लोगों को पता है। कई ऐसे लोग हैं जो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन के कैमरे का इस्तेमाल करते हैं।

रिकॉर्डिंग ऐसे करें चेक

रिकॉर्डिंग चालू हुई है या नहीं इसे भी आप बेहद आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्क्रीन के दाईं तरफ देखें, अगर सेकंड चलती हुई नजर आ रही है तो समझ जाएं की रिकॉर्डिंग शुरू हो गई है। अब आप जो भी काम करेंगे वो रिकॉर्ड हो जाएगा।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 15, 2023 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें