TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Samsung s25 Ultra पर बंपर ऑफर्स, जानें Amazon या Flipkart में से कौन दे रहा है ज्यादा छूट?

Samsung s25 Ultra Price Discounts: सैमसंग के एस25 को खरीदने का सोच रहे हैं? अगर हां, तो भारी छूट के साथ इसे खरीद सकते हैं। सैमसंग का लेटेस्ट 5जी फोन अलग-अलग ऑफर्स के साथ मिल रहा है। आइए जानते हैं कि अमेजन या फ्लिपकार्ट में से कहां सैमसंग गैलेक्सी एस25 

Samsung Galaxy S25 Ultra पर छूट
Samsung S25 Ultra Price Discount and Offers: क्या आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं? हालांकि, जेब पर भी ज्यादा भार नहीं चाहते और अच्छे खास डिस्काउंट के इंतजार में हैं? अगर ऐसा है तो जल्द ही आप सैमसंग का लेटेस्ट एस25 अल्ट्रा फोन खरीदने का सोच सकते हैं। फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों पर सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। चार कैमरा सेटअप वाले इस प्रीमियम फोन को आप कहां से सस्ते में खरीद सकते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra Key Specs

  • डिस्प्ले- 6.9 इंच क्वाड एचडी+
  • रियर कैमरा- 200MP + 50MP + 50MP + 10MP
  • फ्रंट कैमरा- 12MP
  • बैटरी- 5000 mAh
  • प्रोसेसर- 8 एलीट फॉर गैलेक्सी

Samsung S25 Ultra की कीमत पर छूट?

अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों प्लेटफॉर्म पर सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा लिस्टेड है। इसका 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर इस मॉडल को 1,29,999 रुपये में बेचा जा रहा है। जबकि, अमेजन पर ये प्रीमियम फोन 9 प्रतिशत छूट के तहत 1,17,999 रुपये में लिस्टेड है। ये भी पढ़ें- Motorola Razr 60 पर गजब ऑफर, सिर्फ 4167 रुपये में ले आएं घर

Samsung Galaxy S25 Ultra Bank Offers

अधिक छूट के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा पर बैंक ऑफर्स दे रहे हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा Bajaj Finserv के तहत नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलता है। सभी बैंक पर कार्डलेस EMI की सुविधा मिल रही है। जबकि, अमेजन पर भी बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर फायदा हो सकता है। HDFC बैंक डेबिट कार्ड,  Amazon Pay Later और ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड पर अलग-अलग ऑफर्स उपलब्ध हैं।

Samsung S25 Ultra Exchange Offers

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा को एक्सचेंज बोनस के साथ अधिक छूट में खरीदने का मौका है। अमेजन पर इस फोन को 69,150 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। जबकि, फ्लिपकार्ट पर गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा को 45,150 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। दोनों प्लेटफॉर्म पर ये ऑफर टर्म्स एंड कंडीशन्स के साथ है। अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानकारी दे चुके हैं और आप खुद तय कर सकते हैं कि आपके लिए कहां से गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा खरीदना किफायती रहेगा। ये भी पढ़ें- Flipkart June Epic Sale शुरू; स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच से लेकर वॉशिंग मशीन पर बंपर Offers


Topics: