Samsung Galaxy S25 Edge Launch Date: सैमसंग ने हाल ही में अपनी S25 सीरीज को लॉन्च किया था जिसके साथ कंपनी ने अपने एक और फोन को भी टीज किया था। जिसे कंपनी का सबसे पतला फोन बताया गया। फोन को टीज करने के बाद से ही ये डिवाइस काफी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि ये फोन एप्पल के अपकमिंग सबसे पतले फोन को टक्कर दे सकता है। वहीं, अब सैमसंग ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में फिर एक बार इस गैलेक्सी S25 एज को पेश करके सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
हालांकि कंपनी ने अभी तक पूरी जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह स्मार्टफोन अपने खास डिजाइन, डुअल-कैमरा सेटअप और शानदार डिस्प्ले की वजह से पहले से ही ऑनलाइन चर्चा का विषय बन चुका है। कई लीक्स सामने आने के बाद गैलेक्सी S25 एज की लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और इसकी संभावित कीमत सामने आ गई है। चलिए इसके बारे में जानें…
Samsung Galaxy S25 Edge कब तक हो सकता है लॉन्च?
टिपस्टर मैक्स जाम्बोर के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S25 एज अप्रैल में लॉन्च होगा। यह अपडेट पिछली रिपोर्ट्स से मेल खाता है जिसमें कहा गया था कि गैलेक्सी S25 एज 16 अप्रैल को लॉन्च होगा। बिक्री मई में शुरू होने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy S25 Edge के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी S25 एज में 6.7 इंच का OLED पैनल होने की उम्मीद है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिल सकता है। डिवाइस में 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलने की बात कही जा रही है। यही नहीं फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट हो सकता है और इसे 12GB तक रैम के साथ पेश किया जा सकता है। डिवाइस One UI 7 पर चल सकता है और इसमें 3,900 mAh की बैटरी हो सकती है और यह 25W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
डिवाइस में गैलेक्सी AI फीचर भी हो सकते हैं, जो गैलेक्सी S25 सीरीज में मौजूद हैं। कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 200MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर हो सकता है। दूसरी तरफ एप्पल भी इस बार सबसे पतला फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसे iPhone 17 Air के नाम से पेश किया जा सकता है।
April! pic.twitter.com/LK3sLVGZ2v
— Max Jambor (@MaxJmb) March 4, 2025
Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S25 एज की कीमत S25 और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल के बीच होने की उम्मीद है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स से पता चलता है कि डिवाइस की कीमत 1,099 डॉलर यानी लगभग 94,800 रुपये और $1,199 यानी 1,03,426 रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़ें : DSLR जैसा कैमरा, दो हफ्ते का बैटरी बैकअप; MWC 2025 में अनोखे फोन ने मचाया धमाल!