---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S23 Ultra की एलन मस्क ने की तारीफ! कैमरे की क्वालिटी पर हुए फिदा, जानिए फीचर्स…

Samsung Galaxy S23 Ultra: हाल ही में सैमसंग ने गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को लॉन्च किया है, जो अपने लॉन्च के बाद से ही सुर्खियों में है। अपने फीचर्स से कई लोगों के दिलों को कायल करने वाला सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा ने एलन मस्क को भी दीवाना बना दिया है। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 8, 2023 11:20
Share :
Galaxy S23 Ultra , elon musk

Samsung Galaxy S23 Ultra: हाल ही में सैमसंग ने गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को लॉन्च किया है, जो अपने लॉन्च के बाद से ही सुर्खियों में है। अपने फीचर्स से कई लोगों के दिलों को कायल करने वाला सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा ने एलन मस्क को भी दीवाना बना दिया है।

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क को सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा काफी पसंद आया। इसकी तारीफ में उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट भी साझा किया है, जिसमें वो फोन के कैमरा क्वालिटी की तारीफ कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –OnePlus TV 65 Q2 Pro का भारत में लॉन्च, जानिए कीमत, उपलब्धता और खासियत

दरअसल, ट्विटर पर एक अमेरिकी यूजर ने फोन के कैमरे की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया है, जिस पर एलन ने तारीफ भरा रिप्लाई किया है। YouTuber Marques Brownlee ने ट्वीट कर लिखा कि “मुझे नहीं पता कि चंद्रमा की 100x तस्वीर लेने की आवश्यकता किसे है, लेकिन स्पष्ट रूप से गैलेक्सी S23 अल्ट्रा आपके लिए फोन है।”

---विज्ञापन---

एलन ने की सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा की तारीफ

YouTuber मार्केस ब्राउनली ने जब सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के कैमरे की क्वालिटी की तारीफ 100x तस्वीर लेने के क्षमता को लेकर की तो इसके जवाब पर एलन ने “WOW” का रिप्लाई किया। इससे साफ है कि एलन को फोन की क्वालिटी पसंद आई है।

Samsung Galaxy S23 Ultra Specifications

वैश्विक स्तर पर सैमसंग ने 1 फरवरी 2023 को गैलेक्सी एस23 सीरीज का अनावरण किया था। खासियत की अगर बात करें तो फोन में अल्ट्रा एडाप्टिव पिक्सल समेत बिल्कुल नए 200 एमपी सेंसर है, जो शानदार डिटेल्स के साथ इमेज कैप्चर कर सकता है।

और पढ़िए –OnePlus Buds Pro 2 Series की भारत में एंट्री, 10 मिनट की चार्जिंग पर चले 39 घंटे! जानिए कीमत और उपलब्धता

अपने बेस्ट कैमरा फीचर्स के कारण फोन लगातार चर्चाओं में है। इसमें सुपर क्वॉड पिक्सल एएफ है जो 50 प्रतिशत तेजी से फोकस कर सकता है। इसके फ्रंट कैमरा फीचर में नाइटोग्राफी के साथ डुअल पिक्सल ऑटोफोकस टेक्नोलॉजी है। इसका कैमरा कम रोशनी में बेहतरीन क्वालिटी की फोटो खींचने की क्षमता रखता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 07, 2023 04:09 PM
संबंधित खबरें