---विज्ञापन---

गैजेट्स

सस्ते 5G फोन के बाद Samsung फिर करने वाला है बड़ा धमाका! इतनी कीमत पर आ रहे हैं तीन नए फोन

Samsung Galaxy A Series New Phones: सैमसंग जल्द ही तीन नए फोन लॉन्च कर सकता है। M सीरीज के बाद अब कंपनी A सीरीज के नए फोन पेश कर सकती है। इन डिवाइस की कीमत और फीचर्स सामने आ गए हैं।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 27, 2025 19:47
Samsung Galaxy A Series New Phones

Samsung Galaxy A56 vs A36 vs A26 Launch: सैमसंग ने भारत में आज अपनी M सीरीज के तहत दो नए फोन लॉन्च कर दिए हैं। वहीं, अब सैमसंग अगले हफ्ते नए A सीरीज के डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई A सीरीज में Galaxy A56, A36 और नया A26 पेश किया जा सकता। हालांकि, कंपनी ने डिवाइस के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी जारी नहीं की है, लेकिन अपनी वेबसाइट पर एक अलग लैंडिंग पेज लाइव कर दिया है। हालांकि, एक फेमस टिपस्टर ने नई A सीरीज के Galaxy A56, A36 और A26 की कीमत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। यहां दोनों डिवाइस की संभावित वैरिएंट-वाइज प्राइस सामने आ गई है। चलिए इसके बारे में जानें…

Samsung Galaxy A56, A36 लॉन्च डेट

ऑफिशियल घोषणा के अनुसार, कंपनी 2 मार्च, 2025 को नई A सीरीज डिवाइस पेश कर सकती है। आने वाले फोन सैमसंग गैलेक्सी A55 और गैलेक्सी A35 के अपग्रेड मॉडल होंगे, जिन्हें अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च से पहले इन दोनों डिवाइस की कीमत सामने आ गई है।

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy A56, A36 लॉन्च डेट

Samsung Galaxy A56, A36 और A26 के संभावित फीचर्स

Samsung Galaxy A26

---विज्ञापन---
  • Processor: Exynos 2400e SoC
  • RAM and Storage: 8GB RAM, 256GB स्टोरेज
  • Display: 6.64 इंच, 120Hz फुल-HD डिस्प्ले
  • OS: Android 15 बेस्ड One UI 7

Samsung Galaxy A36

  • Processor: Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 या Snapdragon 7s Gen 2
  • OS: Android 15 बेस्ड One UI 7
  • Camera: 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
  • Charging: 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Image

Samsung Galaxy A56

  • Processor: Exynos 1580 (अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं)
  • OS: Android 15 बेस्ड One UI 7
  • Camera: 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
  • Charging: 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • OS: 6 साल तक OS अपडेट्स मिलने की संभावना

Samsung Galaxy A56 की कीमत लीक

सैमसंग गैलेक्सी A56 की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट के लिए 41,999 रुपये होने की उम्मीद है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये होने की उम्मीद है। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 47,999 रुपये होने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy A36 की कीमत लीक

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी A36 की कीमत 8GB रैम और 128GB के लिए 32,999 रुपये से शुरू हो होने की उम्मीद है। जबकि 8GB रैम और 256GB वैरिएंट की कीमत 35,999 रुपये होने बात कही जा रही है, जबकि टॉप-एंड 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 38,999 रुपये हो सकती है।

Samsung Galaxy A26 की कीमत लीक

Samsung Galaxy A26 की कीमत 19,990 रुपये हो सकती है।

ये भी पढ़ें : वो 4 कारण जो सबसे सस्ते iPhone को खरीदने पर कर देंगे मजबूर, कल शुरू होगी सेल

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 27, 2025 07:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें