Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy A Series के दो नए 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, खरीद पर मिलेगा 3000 रुपये का कैशबैक!

Samsung Galaxy A Series Smartphones: भारतीय बाजार में आखिरकार सैमसंग ने अपने A सीरीज में दो नए स्मार्टफोन को जोड़ दिया है। कंपनी ने 16 मार्च, गुरुवार को गैलेक्सी ए54 5जी और गैलेक्सी ए34 5जी को भारत में लॉन्च किया है। दोनों स्मार्टफोन में काफी कुछ फीचर्स के जैसे हैं जबकि इनकी कीमत अलग-अलग है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 18, 2023 14:16
Share :
Samsung Galaxy A Series in India, samsung a series 5g, samsung galaxy a54, samsung a series phone under 15000, samsung galaxy a34, samsung a series best phone,

Samsung Galaxy A Series Smartphones: भारतीय बाजार में आखिरकार सैमसंग ने अपने A सीरीज में दो नए स्मार्टफोन को जोड़ दिया है। कंपनी ने 16 मार्च, गुरुवार को गैलेक्सी ए54 5जी और गैलेक्सी ए34 5जी को भारत में लॉन्च किया है। दोनों स्मार्टफोन में काफी कुछ फीचर्स के जैसे हैं जबकि इनकी कीमत अलग-अलग है।

Samsung Galaxy A54 5G and Galaxy A34 Sale Date

लॉन्च के तुरंत बाद दोनों नए स्मार्टफोन प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध कर दिए गए हैं। जबकि, बिक्री के लिए Samsung Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G को 28 मार्च, 2023 से उपलब्ध किया जाएगा। कंपनी की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी ए-सीरीज के नए स्मार्टफोन ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इनकी डिलीवरी 28 मार्च से शुरू होगी।

और पढ़िए – WhatsApp Group Admin भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, वरना जाना पड़ेगा जेल!

Samsung Galaxy A54 5G Price & Availability in India
Samsung Galaxy A34 5G Price & Availability in India
  • सैमसंग गैलेक्सी A54 5G के 8GB RAM + 128GB की कीमत 30,999 रुपये है।
  • इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये है।
  • इस फोन के ऑसम लाइम, विस्मयकारी ग्रेफाइट और विस्मयकारी सिल्वर कलर ऑप्शन्स हैं।
Samsung Galaxy A54 5G and Galaxy A34 Offers

इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत सैमसंग अपने लेटेस्ट ए सीरीज को 3,000 रुपये के कैशबैक के साथ ऑफर कर रहा है। चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदने पर इस ऑफर का लाभ हो सकेगा। इसके अलावा ग्राहक प्री-ऑर्डर करने पर साथ में 999 रुपये का गैलेक्सी बड्स लाइव भी मिलेगा। फोन की खरीद ईएमआई ऑप्शन के साथ की जा सकती है।

Samsung Galaxy A54 5G and Galaxy A34 Specs

गैलेक्सी ए54 5जी और गैलेक्सी ए34 5जी में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और ये अज्ञात ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं। दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो फुल चार्जिंग पर दो दिन काम कर सकती है। दोनों मॉडलों में IP67-प्रमाणित बिल्ड भी है। दोनों नए उपकरणों में 5G, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ A-GPS, GPS, Glonass, Beidou, Galileo, QZSS और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Mar 17, 2023 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें