TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Samsung Black Friday Sale: स्मार्टफोन से लेकर टीवी पर ऑफर्स की बहार! हाथ से जानें ना दें ये मौका

Samsung Black Friday Sale: सैमसंग ब्लैक फ्राइडे सेल भारत में 24 नवंबर से शुरू होगी। इन चार दिनों की बिक्री के दौरान लेटेस्ट गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 (Galaxy Z Fold 4), गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 (Galaxy Z Flip 4) और गैलेक्सी एस 22 (Galaxy S22) सहित कई स्मार्टफोन पर छूट दी जाएगी। सैमसंग के स्मार्टफोन […]

Samsung Black Friday Sale: सैमसंग ब्लैक फ्राइडे सेल भारत में 24 नवंबर से शुरू होगी। इन चार दिनों की बिक्री के दौरान लेटेस्ट गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 (Galaxy Z Fold 4), गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 (Galaxy Z Flip 4) और गैलेक्सी एस 22 (Galaxy S22) सहित कई स्मार्टफोन पर छूट दी जाएगी। सैमसंग के स्मार्टफोन के अलावा गैलेक्सी बड्स 2 प्रो (Galaxy Buds 2 Pro) और गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज ( Galaxy Watch 5 Series) की कीमतों में भी कटौती की जाएगी।

बैंक ऑफर का भी उठा सकेंगे लाभ

सैमसंग मोबाइल फोन, टैबलेट, स्मार्ट टीवी और एक्सेसरीज को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और सेल के दौरान एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ पेश करेगी। दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ने एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और एसबीआई के साथ भी साझेदारी की है ताकि उनके कार्ड और ईएमआई लेनदेन का उपयोग करके की गई खरीदारी पर अतिरिक्त छूट मिल सके। अभी पढ़ें Jio True 5G की सर्विस पुणे में भी शुरू, मिलेगी 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड

कब तक रहेगी सैमसंग ब्लैक फ्राइडे सेल

सैमसंग ब्लैक फ्राइडे सेल (Samsung Black Friday Sale) 24 नवंबर से शुरू होगी और 28 नवंबर को खत्म होगी। सेल के रन-अप में कुछ प्रोडक्ट डिस्काउंट पहले ही सामने आ चुके हैं। सैमसंग एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और एसबीआई बैंक कार्ड और ईएमआई लेनदेन के माध्यम से की गई खरीदारी पर अतिरिक्त कैशबैक दे रहा है।

गैलेक्सी एस22 पर भी जबरदस्त छूट

इस साल फरवरी में जारी सैमसंग की प्रीमियम गैलेक्सी एस22 सीरीज की शुरुआत ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान कीमतों में कटौती से होगी। गैलेक्सी एस22, गैलेक्सी एस22+ और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट के लिए शुरुआती कीमत रुपये 60,000 से कम होगी। हालांकि, गैलेक्सी एस22 का असली लॉन्च प्राइस 72,999 रुपये है। इच्छुक खरीदार अतिरिक्त छूट पाने के लिए पुराने स्मार्टफोन की अदला-बदली भी कर सकते हैं।

गैलेक्सी Z फ्लिप पर भी मिलेगी छूट

अपकमिंग सेल में गैलेक्सी Z फ्लिप 4 को 80,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा, जिसमें बैंक ऑफर भी शामिल होगा। इसकी मौजूदा कीमत 89,999 रुपये है। पुराने गैलेक्सी Z फ्लिप 3 को 69,999 रुपये की जगह 67,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दूसरी ओर, गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 को 1,44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की शुरुआती कीमत 1,54,99 रुपये है।

सैमसंग के इन फोन्स पर भी मिलेगा तगड़ा ऑफर

अपकमिंग सेल के दौरान सैमसंग के गैलेक्सी S21 FE 5G को बैंक ऑफ़र सहित 42,999 रुपये देकर खरीदा जा सकता है। फिलहाल इसका बेस मॉडल 44,999 रुपये में लिस्टेड है। सेल के दौरान Samsung Galaxy F23 5G के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को बैंक ऑफर के साथ 14,649 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस हैंडसेट की वर्तमान में शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। अभी पढ़ें Apple iPhone 15 Pro में मिल सकता है Thunderbolt फीचर, जानें खासियत

सैमसंग के टीवी पर भी ऑफर्स

इनके अलावा सैमसंग का 65 इंच का फ्रेम क्यूएलईडी अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी, गैलेक्सी एस20 एफई 5जी, गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 बेस्पोक एडिशन, गैलेक्सी एम13, गैलेक्सी एम33 5जी, गैलेक्सी टैब ए8 (वाई-फाई) और टैब एस6 लाइट 2022 (वाई-फाई) आगामी ब्लैक फ्राइडे सेल में कीमतों में कटौती भी देखेगा। गैलेक्सी वॉच 5 और वॉच 5 प्रो डिस्काउंटेड कीमतों और कॉम्बो डील्स पर भी उपलब्ध होंगी। गैलेक्सी बड्स 2 प्रो, गैलेक्सी बड्स 2 और गैलेक्सी बड्स लाइव जैसे ऑडियो उत्पादों को भी छूट के बाद खरीदा जा सकता है। अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.