TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

ज्यादा काम करने पर भाग जाएगा सैमसंग का ये नया माउस, खासियत जान आप भी कहेंगे- अरे वाह!

Samsung Balance Mouse: क्या आप भी उन कर्मचारियों में से एक हैं जो ओवर टाइम करने से परेशान है, लेकिन बॉस कर डर काम करने पर मजबूर करता है? ऐसे में अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि, मार्केट में एक ऐसा माउस आया है जो आपको ओवर टाइम करने नहीं देगा। जी […]

Samsung Balance Mouse: क्या आप भी उन कर्मचारियों में से एक हैं जो ओवर टाइम करने से परेशान है, लेकिन बॉस कर डर काम करने पर मजबूर करता है? ऐसे में अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि, मार्केट में एक ऐसा माउस आया है जो आपको ओवर टाइम करने नहीं देगा। जी हां, सैमसंग ने एक ऐसा माउस पेश किया है जो काम का टाइम खत्म होने पर यूजर के हाथ से भाग जाता है। ये जानकर भले ही आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन ऐसा एक डिवाइस मार्केट में आगया है। ये एक ऐसा माउस है जो आपको ओवर टाइम करने से बचा सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं। अभी पढ़ें Gmail Tips and Tricks: स्पैम ईमेल से ऑनलाइन फ्रॉड का खतरा! जल्दी अपनाएं ये तरीका

सैंमसेग बैलेंस माउस (Samsung Balance Mouse)

सैंमसेग के इस माउस का नाम बैलेंस माउस (Balance Mouse) हैं। इस माउस के नीचे की ओर चक्के लगे हुए हैं जिससे ये काम का टाइम खत्म होने पर दौड़ने लगाता है। इसे पकड़ने की कोशिश करेंगे तो और भी तेज स्पीड से भागने लगता है। वहीं, अगर इसे पकड़ लिया जाए तो माउस का ऊपरी पार्ट निकल जाता है। साथ ही ये माउस पूरी तरह से खुल जाता है।

इस माउस से नहीं कर सकेंगे ओवरवर्क

सैमसंग चाहता है कि लोग बैलेंस माउस के जरिए समय से अधिक काम ना करें और जीवन का आनंद लें। कंपनी ने इस माउस का एक वीडियो भी अपने कोरियाई यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है। इसमें बताया गया है कि ये माउस ओवरवर्किंग की समस्या को दूर करने की दिशा से तैयार किया गया है। अभी पढ़ें WhatsApp पर पुराने से पुराने मैसेज को सर्च करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर इसके अलावा बताया गया कि ये सामान्य माउस से थोड़ा अलग है। इसके जरिए काम को जरूरत से ज्यादा करने पर रोका जाता है। इसे लाने के पीछे का कारण ये है कि लोग अपने व्यक्तिगत जीवन को भी टाइम दे पाएं। अधिक काम के कारण कई ऐसे कर्मचारी हैं तो ऑफिस नहीं निकल पाते है। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.