---विज्ञापन---

Reliance Jio vs Airtel: शानदार पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान्स! Free Netflix के साथ मिलेंगे कई फायदे

Reliance Jio vs Airtel Free Netflix Plans: जियो या एयरटेल अपने यूजर्स को पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान ऑफर करता है जिसके साथ फ्री नेटफ्लिक्स की सुविधा मिलती है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 28, 2023 12:46
Share :
Reliance jio vs airtel free netflix plans india, is netflix free with jio 399 plan, jio netflix plans, netflix plans india, netflix plans for 1 year, airtel prepaid plan with netflix, jio postpaid plans, how to activate netflix on jio prepaid, Reliance jio, jio vs airtel, Reliance Jio vs Airtel, Netflix plans

Reliance Jio vs Airtel Free Netflix Plans: आजकल हम सभी ऐसे प्लान को अपनाना ज्यादा पसंद करते हैं जो किफायती होने के साथ कई तरह की सुविधाओं के साथ आते हैं। इन बेनिफिट्स में अगर अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा समेत ओटीटी प्लेटफॉर्म का बेनिफिट मिल जाए तो क्या बात है। ये ही कारण भी है कि कई टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को फ्री ओटीटी के साथ कई सुविधाओं का लाभ देती हैं।

एयरटेल और रिलायंस जियो की अगर बात करें तो दोनों टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को फ्री नेटफ्लिक्स समेत कई बेनिफिट्स का फायदा देते हैं। कंपनी की ओर से अपने पोस्टपेड और प्रीपेड प्लानों में फ्री नेटफ्लिक्स की सुविधा दी जाती है। आज हम आपके लिए दोनों कंपनियों के पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान लेकर आए हैं जो Free Netflix Subscription समेत अन्य बेनिफिट्स भी देते हैं। आइए जानते हैं।

---विज्ञापन---

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

News 24 whatsapp channel

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- 2GB Data Recharge वाला सबसे बेस्ट प्लान कौन सा? कम खर्च में पाएं ढेरों फायदे

Reliance Jio Free Netflix Plans

सबसे पहले बात करते हैं रिलायंस जियो की तो कंपनी की ओर से दो पोस्टपेड और एक प्रीपेड प्लान ऑफर किया जाता है, जिसमें अन्य बेनिफिट्स के साथ फ्री नेटफ्लिक्स की सुविधा मिलती है। इसमें 6,99 रुपये, 1,099 रुपये और 1,499 रुपये वाले प्लान शामिल हैं।

Jio Free Netflix Postpaid Plans

जियो की ओर से 699 रुपये और 1,499 रुपये का पोस्टपेड प्लान ऑफर किया जाता है, जो फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। बेनिफिट्स की बात करें तो 699 रुपये वाले प्लान (Jio Rs 699 Postpaid Plan) में कुल 100GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 3 एडिश्नल सिम कनेक्शन, 5जी नेटवर्क सपोर्ट और Amazon Prime की फ्री मेंबरशिप मिलती है।

ये भी पढ़ें- Jio Offer! बचत के साथ एक्स्ट्रा वैलिडिटी और ढेरों सुविधाओं का फायदा, फटाफट जानिए प्लान

जियो के 1499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान (Jio Rs 1499 Postpaid Plan) के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS, 300GB डेटा और 500GB तक डाटा रोलओवर समेत नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम को फ्री में इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है।

Jio Free Netflix Prepaid Plan

जियो के 1,099 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ भी नेटफ्लिक्स को फ्री में दिया जाता है। आप इसके मोबाइल वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS, डेली 2GB डेटा समेत 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलती है। इन सबके अलावा आप जियो ऐप्स का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

वीडियो के जरिए जानिए जियो का रिचार्ज कैसे किया जा सकता है।

Airtel Free Netflix Plans

जियो की तरह एयरटेल भी पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान ऑफर करता है जिसके साथ फ्री नेटफ्लिक्स की सुविधा दी जाती है। कंपनी की ओर से 1,199 रुपये और 1,499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान ऑफर किया जाता है। जबकि, 1,499 रुपये का ही एक प्रीपेड प्लान भी ऑफर किया जाता है। इन सबके साथ फ्री नेटफ्लिक्स और अन्य सुविधा के लाभ मिलते हैं।

Airtel Free Netflix Postpaid Plans

एयरटेल के 1,199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान (Airtel Rs 1199 Postpaid Plan) के साथ डेली 100SMS, 150GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, Amazon Prime, Netflix और Disney+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। बात करें 1,499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान (Airtel Rs 1499 Postpaid Plan) की तो ये कंपनी का सबसे महंगा प्लान कहलाता है जिसके साथ 200GB डेटा, डेली 100SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Airtel Free Netflix Prepaid Plan

एयरटेल ने हाल ही में अपना नया प्रीपेड प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 1,499 रुपये है। इस नए प्लान के साथ नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन का फायदा मिलता है। इसके अलावा डेली 100SMS, डेली 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। ये प्लान भी 5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है।

वीडियो के जरिए जानिए एयरटेल का रिचार्ज कैसे किया जा सकता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 28, 2023 12:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें