---विज्ञापन---

REDMI Note 11S: 108MP कैमरे का ये फोन हुआ बेहद सस्ता! जानिए कीमत और ऑफर्स

REDMI Note 11S Price Discount & Offers: स्मार्टफोन खरीदने से पहले ज्यादातर लोगों के लिए फीचर्स के मामले में सबसे जरूरी कैमरा होता है। एक स्मार्टफोन खरीदते समय जितना जरूरी डिजाइन मान्य रखता है, ठीक उतना ही जरूरी फोन के फीचर्स भी होते हैं। अगर आप 15 हजार रुपये से कम कीमत (Budget Mobiles under […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 14, 2024 19:17
Share :
redmi note 11s pro, redmi note 11s 5g, redmi note 11s specifications, redmi note 11s price, redmi note 11s flipkart

REDMI Note 11S Price Discount & Offers: स्मार्टफोन खरीदने से पहले ज्यादातर लोगों के लिए फीचर्स के मामले में सबसे जरूरी कैमरा होता है। एक स्मार्टफोन खरीदते समय जितना जरूरी डिजाइन मान्य रखता है, ठीक उतना ही जरूरी फोन के फीचर्स भी होते हैं।

अगर आप 15 हजार रुपये से कम कीमत (Budget Mobiles under 15000) में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो 108MP कैमरे के साथ आता हो? तो आप रेडमी नोट 11एस का चयन कर सकते हैं। ये स्मार्टफोन 108MP कैमरे के अलावा 5000mAh बैटरी के साथ आता है जिसे सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। आइए जानते हैं रेडमी नोट 11एस की कीमत, उपलब्ध और ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

REDMI Note 11S Flipkart Sale 2023

फ्लिपकार्ट पर रेडमी नोट 11एस को सस्ते में बेचा जा रहा है। अगर आपका बजट 15,000 से कम का है तो आप रेडमी नोट 11एस को खरीदने का सोच सकते हैं। इस फोन में मुख्य कैमरा 108MP का है, जो प्रो लेवल फोटोग्राफी के साथ बार सेट किया गया है।

और पढ़िए –Moto G73 5G पहली बिक्री पर हुआ बेहद सस्ता, सिर्फ 2,499 में खरीदने का मौका!

---विज्ञापन---

Redmi Note 11S Price Discount

फ्लिपकार्ट पर रेडमी नोट 11एस का 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये की जगह 14,900 रुपये है। इसकी कीमत पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है जिससे फोन की कीमत और कम हो सकती है।

REDMI Note 11S Bank Offers

रेडमी नोट 11एस बैंक ऑफर्स के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसके तहत एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन करने पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि, Flipkart Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर को 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल जाएगा। आप चाहें तो 524 रुपये की शुरुआती किस्त के साथ भी फोन को खरीद सकते हैं।

REDMI Note 11S Specs

रेडमी नोट 11एस में 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज है। फोन में 6.43 inch का डिस्प्ले है। इसमें 108MP का मुख्य रियर कैमरा है। फोन में विशाल 5000mAh बैटरी 33W प्रो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

(Xanax)

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: Mar 17, 2023 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें