---विज्ञापन---

Redmi 11 Prime का 5G और 4G वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, जानिए खासियत

Redmi 11 Prime 4G and 5G: दिवाली से पहले ही रेडमी धमाके करने के लिए तैयार है। कंपनी अपने रेडमी 11 प्राइम सीरीज में 4G और 5G वेरिएंट को शामिल करने वाला है। रेडमी 11 प्राइम आने वाले कुछ दिनों में पेश हो सकता है। कंपनी की ओर से कन्फर्म किया गया है कि वो […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 3, 2022 13:25
Share :
Redmi 11 Prime 4G, Redmi

Redmi 11 Prime 4G and 5G: दिवाली से पहले ही रेडमी धमाके करने के लिए तैयार है। कंपनी अपने रेडमी 11 प्राइम सीरीज में 4G और 5G वेरिएंट को शामिल करने वाला है। रेडमी 11 प्राइम आने वाले कुछ दिनों में पेश हो सकता है। कंपनी की ओर से कन्फर्म किया गया है कि वो अपने आगामी रेडमी 11 प्राइम में 4जी (Redmi 11 Prime 4G) और 5जी (Redmi 11 Prime 5G) सपोर्ट वर्जन लेकर आएगी।

Redmi 11 Prime 4G and 5G Launch Date

रेडमी 11 प्राइम को दिवाली विद एमआई सेल (Diwali With Mi Sale) का हिस्सा बनाया जाएगा। इस फोन को 6 सितंबर, 2022 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के 4जी और 5जी वेरिएंट लॉन्च होंगे। अमेजन पर फोन की टीजर ईमेज को पोस्ट किया गया है जिससे रेडमी 11 प्राइम के डिजाइन और कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। आइए Redmi 11 Prime 4G और 5G वेरिएंट में क्या खास होगा जानते हैं?

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें खत्म हो गया है फोन का इंटरनेट? बस इस कोड को एंटर करते ही मिल जाएगा Data

Redmi 11 Prime 4G में क्या होगा खास?

  • टीजर ईमेज के अनुसार रेडमी 11 प्राइम 4G में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलेगा।
  • भारत में लॉन्च होने ये फोन Poco M5 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
  • रेडमी 11 प्राइम 4G को भारत में 5 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
  • इसमें 50MP का प्राइमरी के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
  • इसमें 5000mAh की बैटरी हो सकती है।
  • फोन की कीमत 12 रुपये तक हो सकती है।

Redmi 11 Prime 5G में क्या होगा खास?

  • रेडमी 11 प्राइम 5G में Dimensity 700 प्रोसेसर मिलेगा।
  • इसमें 50MP का प्राइमरी के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
  • फोन में 2 सिम कार्ड स्लॉट और 3.5mm ऑडियो जैक होल हो सकता है।
  • इस फोन में 5000mAh तक की बैटरी हो सकती है।
  • इसके सिल्वर, ग्रीन या ग्रे कलर ऑप्शन हो सकते हैं।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

---विज्ञापन---

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 03, 2022 10:36 AM
संबंधित खबरें