TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Realme GT3: 240W फास्ट चार्जिंग का धांसू स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ

Realme GT3 Launch Date Price in India: बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) में एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन रीयलमे जीटी 3 लॉन्च किया गया है। रियलमी GT 3 पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी जीटी 2 (Realme GT 2) का उत्तराधिकारी है और ये 240W के बड़े चार्जर के साथ आता है। और […]

Realme GT3 Launch Date Price in India: बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) में एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन रीयलमे जीटी 3 लॉन्च किया गया है। रियलमी GT 3 पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी जीटी 2 (Realme GT 2) का उत्तराधिकारी है और ये 240W के बड़े चार्जर के साथ आता है। और पढ़िए –OnePlus ने अपने पहले Foldable Smartphone का किया ऐलान, इस दिन होगा लॉन्च

Realme GT 3 Specifications

रीयलमी जीटी 3 स्मार्टफोन में 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 144Hz 10-बिट AMOLED पैनल के साथ 1240 x 2772px पिक्सेल के साथ आता है। ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 सिस्टम-ऑन-चिप द्वारा संचालित है जो 16GB तक RMA और 1TB तक स्टोरेज के साथ जुड़ता  है। यह बॉक्स से बाहर Realme UI 4.0 के साथ Android 13 चलाता है।

तगड़ी बैटरी के साथ आया रियलमी जीटी 3

रियलमी जीटी 3 में 10 मिनट में चार्ज हो जाने वाली है 4600mAh बैटरी है। इस फोन में एंड-टू-एंड GaN चिपसेट सपोर्ट है। इसका मतलब है कि फोन और एडॉप्टर दोनों में GaN चिपसेट है, जो 60 प्रतिशत अधिक पावर उपलब्ध होने के बावजूद चार्जर को 150W एडॉप्टर से छोटा बनाता है। ये एक कस्टम अल्ट्रा-फास्ट 12A केबल के साथ भी आता है जो चार्ज करते समय फोन को पावर देने में मदद करता है।

Realme GT3 Smartphone Price

रियलमी जीटी 3 को पांच वैरिएंट- 8+128GB, 12+256GB, 16+256GB, 16+512GB, और 16+1TB में उपलब्ध किया जाएगा। इसकी शुरुआत कीमत $649 (लगभग 53,000 रुपये) होगी। ये पल्स व्हाइट और बूस्टर ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। हालांकि, भारत में फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। और पढ़िए –Budget Friendly पोको सी55 की बिक्री शुरू, सिर्फ 299 रुपये में घर ला सकते हैं फोन!

Realme GT3 Camera

रियलमी जीटी 3 में पीछे कैमरा मॉड्यूल के बगल में एक ट्रांसलूसेंट विंडो है। इसमें 50 मैगापिक्सल का प्राथमिक सेंसर है। इसके अलवा 8 मैगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मैगापिक्सल का माइक्रोस्कोप लेंस हैं। फोन के फ्रंट में 16 मैगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.