---विज्ञापन---

Realme GT 6 की सेल शुरू, हजारों रुपये की मिल रही छूट; जानें ऑफर  

Realme GT 6 Discount Offer and Price : आज से Realme GT 6 की पहली सेल शुरू हो गई है। डिवाइस पर कंपनी जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दे रही है। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 25, 2024 14:07
Share :
Realme GT 6

Realme GT 6 Discount offer and Price: Realme GT 6 कुछ दिन पहले भारत में लॉन्च हुआ था जिसकी आज यानी 25 जून दोपहर 12 बजे से सेल शुरू हो गई है। स्मार्टफोन को दमदार स्पेक्स के साथ पेश किया गया है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर शामिल है। Realme GT 6 में 6000 निट्स का सुपर ब्राइट डिस्प्ले भी है जिसका मतलब है कि तेज धूप में भी फोन की स्क्रीन बिलकुल साफ़ दिखाई देगी। इसमें एक प्राइमरी Sony LYT-808 OIS कैमरा भी है जो रात में वीडियो शूट करने में बेहतरीन है, जिससे आप लो लाइट में भी हाई-क्वालिटी इमेज और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं।

मिनटों में हो जाता है चार्ज

यही नहीं डिवाइस में Next AI दिया गया है, जो डिवाइस को स्मार्ट बनाकर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। बात अगर चार्जिंग की करें तो इसमें आपको 120W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है और इसमें 5500mAh की बड़ी बैटरी भी है। फोन सिर्फ 10 मिनट में 50 परसेंट तक चार्ज हो सकता है, चलिए पहले Realme GT 6 की कीमत जानते हैं…

---विज्ञापन---

Image

Realme GT 6 की कीमत और ऑफर

  • Realme GT 6 के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है, जिस पर 4,000 रुपये का बैंक ऑफर और 1,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलने के बाद इसकी कीमत घटकर 35,999 रुपये हो जाती है।
  • Realme GT 6 के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है, जिस पर 3,000 रुपये का बैंक ऑफर और 1,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलने के बाद इसकी कीमत 38,999 रुपये हो जाती है।
  • Realme GT 6 के 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है, जिस पर 4,000 रुपये का बैंक ऑफर और 1,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलने के बाद इसकी कीमत 39,999 रुपये हो जाती है।

ये भी पढ़ें : इनवर्टर की बैटरी में कब डालना चाहिए पानी? कौन से वाटर का करें यूज, जानें

---विज्ञापन---

आप इस डिवाइस को Realme की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart से खरीद सकते हैं। ऑफलाइन खरीदार सभी वेरिएंट पर 12 महीने तक जीरो डाउन पेमेंट और 24 महीने तक की आसान EMI का लाभ भी उठा सकते हैं। फोन की सेल 28 जून तक चलने वाली है।

Realme GT 6 के फीचर्स

Realme GT 6 में Android 14 के साथ Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 16GB तक RAM ऑप्शन मिलता है। फोन गर्म न हो इसके लिए डिवाइस में बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए 3D टेम्पर्ड डुअल VC कूलिंग सिस्टम है। स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR 10+ सपोर्ट के साथ 6.78-इंच का फुल-HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले है।

Realme GT 6 के कैमरा फीचर्स

कैमरा की बात करें तो Realme GT 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS के साथ 50MP का Sony सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में सामने की तरफ 32MP का फ्रंट कैमरा है। फोन 4K रिकॉर्डिंग और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jun 25, 2024 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें