TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Realme C65 और Vivo V30 Lite जल्द होने वाला है लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और फीचर्स

Realme C65 and Vivo V30 Lite Launch Date: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता वीवो और रियलमी अपना नया फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। आइए रियलमी सी65 और वीवो वी30 लाइट के बारे में जानते हैं।

Realme C65 and Vivo V30 Lite Launch Date: जब बात आती है बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की तो अक्सर लोगों की जुबां पर रियलमी, रेडमी, पोको समेत वीवो जैसे ब्रांड के फोन्स के नाम आते हैं। पिछले सालों की तुलना में स्मार्टफोन बाजार में काफी बदलाव देखा गया है। लुक से लेकर कीमत के मामले में हर तरह के ग्राहकों को टारगेट करते हुए नए फोन आए दिन लॉन्च होते आ रहे हैं। बात करें वीवो और रियलमी की तो दोनों कंपनियों को उनके बेस्ट लुकिंग किफायती फोन के लिए जाना जाता है। हालांकि, वीवो कई बार कीमत के मामले में ज्यादा हो जाता है लेकिन रियलमी के ज्यादा फोन 20 हजार से कम कीमत में ही बाजार में उतरे हैं। हाल ही में दोनों कंपनी के अपकमिंग फोन को लेकर लिक्स सामने आई है। ऐसे में पता चला है कि रियलमी के सी सीरीज में रियलमी सी65 5जी शामिल होने वाला है। जबकि, वीवो के वी सीरीज में वी30 का नाम जुड़ेगा। आइए रियलमी सी65 5जी और वीवो वी30 सीरीज की कीमत से लेकर अन्य जानकारी के बारे में जानते हैं। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

Realme C65 Launch Date in India

सबसे पहले अगर बात करें रियलमी सी65 5जी की तो भारत में इसे जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस फोन को 5G सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। लीक्स के मुताबिक दिसंबर की शुरुआत में रियलमी सी65 5जी भारत में लॉन्च हो सकता है। इस बजट फ्रेंडली फोन को 4GB, 6GB और 8GB रैम ऑप्शन्स के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- 10 हजार रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

Realme C65 5G Price & Availability

बात करें कीमत की तो रियलमी सी65 की कीमत 12 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये के बीच हो सकती है। रियलमी सी65 5जी को ‘RMX3782 IN YS' मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इसमें बताया गया है कि आगामी फोन पर्पल रंग ऑप्शन के साथ होगा। जबकि, इसमें 128GB स्टोरेज मिलेगा। अभी तक फोन के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आई है। आने वाले दिनों में और भी डिटेल्स सामने आ सकती है।

Vivo V30 Lite Launch Date Price in India

वीवो के आगामी फोन वीवो वी30 सीरीज को गीकबेंच पर देखा गया है। इसे मॉडल नंबर V23118 के साथ साइट पर देखा गया है। साथ ही फोन के बारे में लीक के जरिए पता चला है। MySmartPrice की रिपोर्ट की मानें तो वीवो वी30 लाइट को भी पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत 30 हजार रुपये से कम हो सकती है। बात करें लॉन्च की तो इसकी डेट को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। ये भी पढ़ें- Xiaomi से लेकर OnePlus के दमदार फोन लॉन्च होने के लिए तैयार!

Vivo V30 Lite Specifications (Expectations)

वीवो वी30 लाइट स्मार्टफोन दो वेरिएंट के साथ लॉन्च होगा। इस फोन को 8GB + 256GB और 12GB + 256GB ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। ये फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ होगा। इसमें 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी होगी। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें एनएफसी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा। ये फोन Android 13 ओएस पर काम करेगा, जो लेटेस्ट Android 14 अपडेट के साथ भी मिलेगा। ये फोन वीवो वी29ई (Vivo V29e) पर आधारित हो सकता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.