---विज्ञापन---

Xiaomi से लेकर OnePlus के दमदार फोन लॉन्च होने के लिए तैयार!

Upcoming Mobile Phones in India: नवंबर 2023 के आखिरी तक कई स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च हो सकते हैं। आइए इन फोन की लॉन्च डेट और कीमत जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 22, 2023 17:04
Share :
Xiaomi, upcoming smartphones 2023, upcoming mobiles in india 2023, upcoming smartphones in india, new mobile launch 2023 5g, new mobile launch 2023 in india with price list, upcoming mobiles under 20000, new launch mobile 2023 under 15000, Upcoming smartphones in november 2023 under 30000, Upcoming smartphones in november, upcoming mobile 2023, upcoming mobiles in india 2023, new mobile launch 2023 in india with price list,

Upcoming Mobile Phones in India: स्मार्टफोन की दुनिया में ढेरों फोन्स की लाइन लग चुकी है। आए दिन नए फीचर्स और डिजाइन के साथ स्मार्टफोन की बाजार में एंट्री हो जाती है। ऐसे में कब हाल ही में लॉन्च हुआ फोन पुराना हो जाता है इसकी भी कोई खबर नहीं होती है। ये ही कारण है कि हम नया फोन लेने के बाद जल्दी ही उससे बोर होने लगते हैं और वो कुछ महीनों में हमारे लिए आउट ऑफ फैंशन या फीचर्स वाला हो जाता है। साल 2023 की शुरुआत कई दिग्गज स्मार्टफोन के लॉन्च (Upcoming Smartphones in November) के साथ हुई थी। जबकि, साल के आखिरी महीनों में भी टेक्नोलॉजी बाजार में को कमी नहीं देखने को मिलेगी।

नवंबर के आखिरी दिनों में कई दिग्गज कंपनी के स्मार्टफोन मार्केट में उतरने के लिए तैयार हैं। आज हम आपको उन्हीं अपकमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट (Upcoming Mobile Phones List November 2023) में से कुछ फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन से स्मार्टफोन बाजार में उतरने के लिए तैयार है।

---विज्ञापन---

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

news 24 Whtasapp Channel

---विज्ञापन---

Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus 5G

शाओमी रेडमी नोट 13 प्रो प्लस नवंबर 2023 में लॉन्च हो सकता है। इसमें 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। ये फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ हो सकता है। इसकी कीमत 23,190 रुपये तक हो सकती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो 200+8+2 एमपी रियर कैमरा के साथ हो सकता है। फोन के फ्रंट में 16MP के साथ सेल्फी और फ्रंट वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Mini Heater: न जगह की दिक्कत, न ज्यादा बिल की खपत! प्लग में फिट होते ही कमरा करेगा गर्म

iQOO 12 5G Smartphone

आईक्यूओओ 12 5जी में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। इस फोन में 50MP + 50MP + 64MP के साथ ट्रिपल रियर कैमरा है। इस फोन के फ्रंट में 16 एमपी का सेल्फी कैमरा है। इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। ये फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ होगा। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी होगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। ये फोन एंड्रॉइड v14 ओएस 5जी, फिंगरप्रिंट सेंसर और एनएफसी फीचर्स के साथ होगा। इसकी कीमत 45,790 रुपये हो सकती है।

ये भी पढ़ें- D2M Networking: बिना इंटरनेट के फोन पर देख सकेंगे फिल्में, जानिए D2M नेटवर्किंग का बेनिफिट

Realme GT 5 Smartphone

रियलमी जीटी 5 में 6.74 इंच का डिस्प्ले है। ये फोन Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आ सकता है जो Android v13 को सपोर्ट करेगा। आगामी दिनों में जीटी 5 लॉन्च हो सकता है, जिसमें 12 जीबी रैम का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 451 पीपीआई, ओएलईडी डिस्प्ले होगा, जो 144 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। फोन में 50 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 5240 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो सुपर VOOC चार्जिंग यूएसबी के साथ आएगी। इसकी संभावित कीमत 34,490 रुपये हो सकती है।

OnePlus Ace 2 Pro

वनप्लस ऐस 2 प्रो भी जल्द लॉन्च हो सकता है। ये फोन एंड्रॉइड v13 पर काम करेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलेगा। इसकी संभावित कीमत 34,290 रुपये हो सकती है।  फोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ होगा। 12 जीबी रैम के साथ आने वाला ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ होगा, जिसमें 50 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी के साथ ट्रिपल सेटअप मिलेगा। फोन के फ्रंट में एलईडी फ्लैश के साथ 16 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलेगा।  इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो सुपर VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी।

ये भी पढ़ें- Sabse Sasta रिचार्ज प्लान! Jio दे रहा है सिर्फ 75 रुपये में कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स

Xiaomi Redmi Note 13 Pro

शाओमी रेडमी नोट 13 सीरीज के तहत इसका प्रो वर्जन भी जल्द लॉन्च होगा। इसमें 200MP + 8MP + 2MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा होगा। ये फोन स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 ऑक्टा कोर से चलेगा। इसमें 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसमें 5100 एमएएच बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की बैटरी मिल सकती है। इस फोन की संभावित कीमत 17,390 रुपये हो सकती है।

वीडियो में देखें Top 10 Upcoming Smartphones List

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 22, 2023 11:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें