---विज्ञापन---

Realme C35 पर तगड़ी छूट, सिर्फ 600 रुपये में फोन खरीदने का मौक! जानिए क्या है डील

Realme C35 Price Discount and Offers: अगर आपका बजट 12 हजार रुपये से कम हैं तो आप रियलमी सी35 को चुन सकते हैं। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की 5000mAh बैटरी है। फोन Unisoc T616 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके अलावा कई अन्य खासियत भी फोन में शामिल है, जो फोन को कम कीमत […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 16, 2023 14:45
Share :
Realme C35 Price, Realme C35 Discounts, Realme C35 Offers, Realme C35

Realme C35 Price Discount and Offers: अगर आपका बजट 12 हजार रुपये से कम हैं तो आप रियलमी सी35 को चुन सकते हैं। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की 5000mAh बैटरी है। फोन Unisoc T616 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके अलावा कई अन्य खासियत भी फोन में शामिल है, जो फोन को कम कीमत में एक बेहतरीन हैंडसेट बनाने का काम करती है।

अगर आप भी रियलमी सी35 खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। 12 हजार रुपये में आने वाला ये फोन सिर्फ 600 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर कई धांसू ऑफर्स हैं जिसके बाद फोन की कीमत काफी ज्यादा कम हो सकती है। आइए जानते हैं कि कैसे आप केवल 600 रुपये में फोन खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  बस कुछ ही घंटों में लॉन्च होने वाला आईक्यूओओ निओ 7, यहां देखें लाइव स्ट्रीम

Realme C35 Price Discounts in Flipkart

फ्लिपकार्ट पर रियलमी सी35 काफी कम कीमत पर मिल रहा है। प्लेटफॉर्म पर ये फोन बेस्ट सेलिंग लिस्ट में भी आता है। इसका बेस वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज अपनी असल कीमत 13,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये में लिस्टेड है। फोन पर अन्य ऑफर्स भी शामिल हैं जिसके बाद इसकी कीमत काफी कम हो सकती है।

---विज्ञापन---

Realme C35 Bank Offer

  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से लेनदेन करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
  • आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये की छूट मिलती है।
  • विशेष कीमत अतिरिक्त 2000 रुपये की छूट पा सकते हैं, जिनमें कैशबैक या कूपन शामिल हो सकता है।
  • 2000 रुपये प्रतिमाह की किस्त से भी आप फोन को खरीद सकते हैं।

और पढ़िएये हैं बेस्ट स्मार्टफोन! कीमत 12 हजार रुपये से कम

Realme C35 Exchange Offer

बात करें एक्सचेंज ऑफर की तो सबसे ज्यादा छूट आपको इसी के जरिए मिल सकती है। रियलमी सी35 को 11,400 रुपये के एक्सचेंज छूट के साथ बेचा जा रहा है। हालांकि, इस ऑफर पर मिल रही पूरी छूट का फायदा आसानी से नहीं मिलता है।

इसके लिए आपके द्वारा चेंज किया जा रहा पुराना फोन लेटेस्ट मॉडल और अच्छे कंडिशन के साथ होना चाहिए। अगर एक्सचेंज ऑफर्स के टर्म एंड कंडिशन पूरी तरह से लागू होते हैं तो आपके लिए 11,999 रुपये का फोन सिर्फ 600 रुपये का पड़ सकता है।

और पढ़िएगैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 16, 2023 09:58 AM
संबंधित खबरें