TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Primebook 4G Laptop को खरीदने की मची लूट, यहां पर कीमत सिर्फ 1,440 रुपये!

Primebook 4G Laptop Price Discount & Offers: आज के समय में लैपटॉप की जरूरत भी काफी बढ़ चुकी है। काफी काम है जिसके लिए लैपटॉप या कम्प्यूटर जरूरी हो गया है। हालांकि, कम्प्यूटर के लिए एक विशेष जगह की जरूरत पड़ती है जिस वजह से इसे हर कोई खरीदना पसंद नहीं करता। जबकि, लैपटॉप को […]

Primebook 4G Laptop Price Discount & Offers: आज के समय में लैपटॉप की जरूरत भी काफी बढ़ चुकी है। काफी काम है जिसके लिए लैपटॉप या कम्प्यूटर जरूरी हो गया है। हालांकि, कम्प्यूटर के लिए एक विशेष जगह की जरूरत पड़ती है जिस वजह से इसे हर कोई खरीदना पसंद नहीं करता। जबकि, लैपटॉप को कहीं भी लेकर जाया जा सकता है। मार्केट में अलग-अलग कीमत और खासियत के साथ कई लैपटॉप उपलब्ध है। अगर आप भी नया लैपटॉप खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपके लिए हम शार्क टैंक 2 से प्रसिद्ध हुआ प्राइमबुक 4जी लैपटॉप लेकर आए हैं। इस पर इतनी ज्यादा छूट मिल रही है कि आप ऑफर्स का लाभ उठाकर सिर्फ 1,440 रुपये में इसे खरीद सकेंगे। आइए इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानते हैं।
और पढ़िए - Realme Narzo N55 जल्द होने वाला है भारत में लॉन्च, पहले ही जान लें फीचर्स और कीमत

Primebook 4G Laptop Price Discounts in Flipkart

प्राइमबुक 4जी लैपटॉप को फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से लैपटॉप पेश भी किया गया था और अब बिक्री के मामले में भी टॉप लिस्ट में शामिल हो गया है। बेस्ट सेलर लिस्ट में शामिल प्राइमबुक 4जी लैपटॉप 32 प्रतिशत प्राइज डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर प्राइमबुक 4G को 24,990 रुपये की जगह 16,990 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी कीमत पर कुल 8000 रुपये की छूट दी जा रही है। हालांकि, बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स से इसकी कीमत हद से ज्यादा कम हो सकती है।

Primebook 4G Laptop Bank Offer

  • आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% की छूट दी जा रही है।
  • कोटक क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 10% की छूट मिल रही है।
  • यूपीआई ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त ₹2000 का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है।
  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक शामिल है।

Primebook 4G Laptop Exchange Offer

अगर आप प्राइमबुक 4जी को खरीदने के लिए बैंक ऑफर अप्लाई नहीं कर पाएं हैं और आपके पास एक्सचेंज के लिए पुराना लैपटॉप है तो आपको सबसे ज्यादा छूट का लाभ हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर प्राइमबुक 4जी लैपटॉप को 15,550 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।
और पढ़िए - Probuds N31 Neckband Review: मजह 999 रुपये का है ये नेकबैंड, खरीदने से पहले जानें इसकी खासियत
ऐसे में ग्राहक एक अच्छे कंडिशन का पुराना लैपटॉप चेंज करके 15,550 रुपये की छूट पा सकते हैं। अगर एक्सचेंज किया जा रहा लैपटॉप लेटेस्ट मॉडल में आता है और टर्म्स एंड कंडिशन में फीट बैठता है तो प्राइमबुक 4जी की कीमत एक्सचेंज छूट के कारण 1,440 रुपये तक हो सकती है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.