---विज्ञापन---

Portable Geyser Under 500: सस्ते में महंगे जैसा काम! ये गीजर मिनटों में कर देता है पानी गर्म

Portable Geyser Under 500: सर्दियों में जितनी ज्यादा ठंड बढ़ जाती है उतनी ज्यादा गर्म पानी की जरूरत भी बढ़ जाती है। इसके लिए हम तमाम तरह के प्रोडक्ट्स को अपनाने की सोचते हैं। नहाने के साथ अन्य कामों के लिए भी गर्म पानी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर हम कोई ऐसा डिवाइस […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 4, 2023 11:12
Share :
Geyser Under 500 Amazon, Geyser

Portable Geyser Under 500: सर्दियों में जितनी ज्यादा ठंड बढ़ जाती है उतनी ज्यादा गर्म पानी की जरूरत भी बढ़ जाती है। इसके लिए हम तमाम तरह के प्रोडक्ट्स को अपनाने की सोचते हैं। नहाने के साथ अन्य कामों के लिए भी गर्म पानी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर हम कोई ऐसा डिवाइस लेकर आ जाए जो किफायती होने के साथ पानी को मिनटों में गर्म कर दे तो कैसा रहेगा?

वैसे तो मार्केट में कई तरह के गीजर उपलब्ध हैं लेकिन ज्यादातर गीजरों की कीमत काफी ज्यादा होती है। साथ ही वो बिजली खर्च करने के मामले में भी अधिक खपत करने वाले प्रोडक्ट होते हैं। हालांकि, आज हम आपके लिए एक किफायती गीजर लेकर आए हैं जो लगभग 500 रुपये में खरीदा (Portable Geyser Under 500) जा सकता है और बिजली की खपत भी कम करता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएCheapest Smart TV: नहीं मिलेगा फिर ऐसा मौका, केवल 999 रुपये में मिल रहा है 32 इंच का स्मार्ट टीवी!

कहीं भी कर सकते हैं फिक्स?

दरअसल, हम जिस गीजर की बात कर रहे हैं वो असल में एक टैप की तरह लगता है। एक छोटी सी टंकी जैसे डिजाइन में आता है जिसमें एक टैप लगा हुआ होता है। साइज में छोटा होने के कारण ये कहीं भी लगाया जा सकता है। आप चाहें तो बर्तन धोने या नहाने के लिए जब चाहें वहां फिट कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

क्या है कीमत?

आप इसे मिनी गीजर को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं। अलग-अलग खासियत के साथ इसकी कीमत भी अलग होती है। 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की कीमत पर उपलब्ध होता है। इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। कम बजट के गीजर में इसे बेस्ट माना जाता है।

पानी को तुरंत कर देता है गर्म

इस गीजर का साइज करीब 20 सेंटीमीटर है, जो ठंडे पानी को मिनटों में गर्म कर देता है। साइज में कम होने के कारण ये पानी कम मात्रा में गर्म करता है, लेकिन इसके लिए ज्यादा समय नहीं लगाता है। बड़े गीजर की तुलना में ये बिजली की खपत कम करता है।

और पढ़िएगैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 03, 2023 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें