---विज्ञापन---

Cheapest Smart TV: नहीं मिलेगा फिर ऐसा मौका, केवल 999 रुपये में मिल रहा है 32 इंच का स्मार्ट टीवी!

Cheapest Smart TV: घर में नया टीवी लाना है लेकिन खास बजट बन नहीं पा रहा है? तो अब आपको अपनी जेब पर ज्यादा भार देने की जरूरत नहीं है क्योंकि सिर्फ 999 रुपये में आप एक स्मार्ट एलईडी टीवी (Best LED TV by Flipkart) खरीद सकते हैं। जी हां, स्मार्ट एलईडी टीवी पर जबरदस्त […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 4, 2023 11:06
Share :
smart tv, 32 inch Smart LED TV

Cheapest Smart TV: घर में नया टीवी लाना है लेकिन खास बजट बन नहीं पा रहा है? तो अब आपको अपनी जेब पर ज्यादा भार देने की जरूरत नहीं है क्योंकि सिर्फ 999 रुपये में आप एक स्मार्ट एलईडी टीवी (Best LED TV by Flipkart) खरीद सकते हैं। जी हां, स्मार्ट एलईडी टीवी पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है जिसके बाद इसे काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

अगर आप 32 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो ये ऑफर आपके लिए बड़ा काम का हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर चल रही स्मार्ट टीवी डील (Flipkart Smart TV Deals) के तहत आप घर में नया स्मार्ट टीवी सिर्फ 999 रुपये में ला सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे इसे इतने कम दाम (Affordable Smart TV) में खरीदने का मौका मिल रहा है।

और पढ़िएPoco C50 Smartphone भारत में लॉन्च, 10 हजार से कम में मिल रहें कई धांसू फीचर्स!

किस स्मार्ट एलईडी टीवी पर मिल रही है छूट

फ्लिपकार्ट पर स्मार्ट टीवी को 1000 रुपये के अंदर बेचा जा रहा है। इसकी असल कीमत 16,999 रुपये है लेकिन इसे 8,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस स्मार्ट टीवी (Cheapest Smart TV in Flipakart) की कीमत पर कुल 45 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। बिना किसी ऑफर को अप्लाई किए ग्राहक 17 हजार का स्मार्ट टीवी सिर्फ 9000 रुपये में ले सकते हैं। हालांकि, अगर ऑफर्स को अप्लाई करते हैं तो इसके दाम और भी कम हो सकते हैं।

एक्सचेंज ऑफर से मिलेगी तगड़ी छूट

फ्लिपकार्ट पर सेल किया जा रहा स्मार्ट टीवी काफी ज्यादा एक्सचेंज छूट के साथ मिल रहा है। यहां पर स्मार्ट टीवी को 8000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि ग्राहक अगर एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ पाने में सफल हुआ तो उसे 8,999 रुपये के टीवी पर 8000 रुपये की पूरी छूट मिल सकेगी। हालांकि, इसके लिए ग्राहक को एक ऐसा स्मार्ट टीवी सेल करना होगा जो अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल सूची में आता हो। इसके बाद ही स्मार्ट टीवी की कीमत सिर्फ 999 रुपये हो सकेगी।

और पढ़िएगैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

First published on: Jan 04, 2023 09:41 AM
संबंधित खबरें