---विज्ञापन---

POCO M4 Pro 5G पर ईयर एंड ऑफर का धमाल, 20 हजार की जगह सिर्फ 699 रुपये में खरीदने का मौका!

POCO M4 Pro 5G Deals in Flipkart Year End Sale: क्या आप भी काफी समय से फोन खरीदने का विचार बना रहे हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन सा फोन खरीदना एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है? तो अब आप काफी कम कीमत में पोको का लेटेस्ट 5जी फोन खरीद सकते हैं। पोको […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 27, 2022 15:28
Share :
POCO M4 Pro 5G Deals, Flipkart Year End Sale

POCO M4 Pro 5G Deals in Flipkart Year End Sale: क्या आप भी काफी समय से फोन खरीदने का विचार बना रहे हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन सा फोन खरीदना एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है? तो अब आप काफी कम कीमत में पोको का लेटेस्ट 5जी फोन खरीद सकते हैं।

पोको एम4 प्रो 5जी स्मार्टफोन काफी कम कीमत पर सेल किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर इन दिनों ईयर एंड सेल चल रही है जहां पोको का 5जी फोन सिर्फ 699 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, ये तभी संभव है जब आप डील्स में मिल रहे ऑफर्स को अपनाने में कामयाब हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे 20 हजार की कीमत वाला पोको एम4 प्रो 5जी स्मार्टफोन केवल 699 रुपये में खरीदा जा सकता है।

---विज्ञापन---

POCO M4 Pro 5G Discount Offer

फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल 2022 में पोको एम4 प्रो 5जी को 4 प्रतिशत कीमत की छूट के साथ लिस्ट किया गया है। यहां पर पोको एम4 प्रो 5जी की कीमत 19,999 रुपये की जगह सिर्फ 13,999 रुपये है। इसका मतलब ये हुआ कि फोन को बिना किसी ऑफर के अप्लाई किए 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें भी ग्राहक को करीब 6000 का फायदा मिल रहा है।

और पढ़िए अगर आपका जन्म भी इस तारीख को हुआ है तो 2023 में आप कोहराम मचा देंगे

---विज्ञापन---

POCO M4 Pro 5G Exchange Offer

फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल 2022 में पोको एम4 प्रो 5जी को एक्सचेंज ऑफर के साथ भी बेचा जा रहा है। यहां फोन को 13,300 रुपये एक्सचेंज छूट के साथ बेचा जा रहा है। हालांकि, इसकी कीमत पर इतने रुपये की छूट पाने के लिए ग्राहक को एक अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल का फोन एक्सचेंज करना होगा। इसके सफलता पूर्वक अप्लाई होने पर फोन की कीमत सिर्फ 699 रुपये हो सकती है।

और पढ़िएसलमान खान ने अपनी बर्थडे पार्टी पर संगीता बिजलानी को किया किस, वीडियो हो रहा वायरल

POCO M4 Pro 5G Bank Offer

अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा नहीं मिला है और आप 5000 हजार से ज्यादा पेमेंट करने वाले हैं तो Bank of Baroda या Federal Bank के Credit Cards पर मिल रहे ऑफर को अप्लाई कर सकते हैं। इसके कार्ड से पेमेंट करने पर 1399 रुपये की छूट मिल रही है। दोनों कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि, Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत छूट दी जा रही है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 27, 2022 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें