---विज्ञापन---

Poco का किफायती स्मार्टफोन हुआ पेश, तगड़ी बैटरी के साथ मिलेगा शानदार कैमरा

Poco M4 5G Launch Price: फोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) ने अपना एक और नया स्मार्टफोन मार्केट (Poco New Smartphone) में उतार दिया है। कंपनी ने पोको एम4 5जी स्मार्टफोन (Poco M4 5G Smartphone) को ग्लोबस मार्केट में पेश कर दिया है। भारतीय बाजार में अप्रैल के दौरान इस फोन की शुरुआत की गई थी। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 16, 2022 12:28
Share :
poco m4 5g, poco

Poco M4 5G Launch Price: फोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) ने अपना एक और नया स्मार्टफोन मार्केट (Poco New Smartphone) में उतार दिया है। कंपनी ने पोको एम4 5जी स्मार्टफोन (Poco M4 5G Smartphone) को ग्लोबस मार्केट में पेश कर दिया है। भारतीय बाजार में अप्रैल के दौरान इस फोन की शुरुआत की गई थी। इस फोन में बेहतरीन कैमरा और तगड़ी बैटरी दी गई है। आइए पोको के सबसे किफायती 5G Poco M4 स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।

Poco M4 5G Specifications

पोको M4 5G में प्लास्टिक बॉडी है। इसका वजन 200 ग्राम और माप 163.99 x 76.09 x 8.9 mm है। IP52 रेटिंग के साथ आने वाले इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की एक परत दी गई है, जिससे डिस्प्ले सुरक्षित रह सके। फोन में 6.58-इंच की इन-सेल IPS LCD स्क्रीन है जो 2400 x 1080 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ है। इसकी डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के सथ है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएiPhone खरीदने से पहेल जान लें ये बातें, वरना आप भी हो सकते हैं धोखाधड़ी के शिकार!

Poco M4 5G Features

  • ये फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट से चलता है, जो एंड्रॉइड 12 पर आधारित है।
  • इसमें डुअल-सिम, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।
  • इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 मिमी हेडफोन जैक है।
  • फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

Poco M4 5G Camera and Battery

पोको M4 5G में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मुख्य सेंसर 50MP और सेकंडरी कैमरा 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ है। इसके फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा है। बात करें बैटरी की तो इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ हैं।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Aug 16, 2022 09:01 AM
संबंधित खबरें