---विज्ञापन---

iPhone खरीदने से पहेल जान लें ये बातें, वरना आप भी हो सकते हैं धोखाधड़ी के शिकार!

iPhone Scam/Fraud: दुनियाभर में कई यूजर्स हैं जो आईफोन (iPhone) यूज करना पसंद करते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं और हर लेटेस्ट मॉडल (iPhone Latest Model) को खरीद चुके हैं तो जिसे अभी तक खरीदा नहीं है उसे खरीदने (iPhone Buy Tips) की सोच रहे हैं तो पहले कुछ खास बातों का […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 16, 2022 12:28
Share :
iphone scam, iphone fraud

iPhone Scam/Fraud: दुनियाभर में कई यूजर्स हैं जो आईफोन (iPhone) यूज करना पसंद करते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं और हर लेटेस्ट मॉडल (iPhone Latest Model) को खरीद चुके हैं तो जिसे अभी तक खरीदा नहीं है उसे खरीदने (iPhone Buy Tips) की सोच रहे हैं तो पहले कुछ खास बातों का ध्यान रख लें। वरना आप भी आईफोन स्कैम (iPhone Scam) के शिकार हो सकते हैं।

जी हां, आईफोन की मांग को देखते हुए फ्रॉड (iPhone Fraud) के कई मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, भारत के अलावा कई अन्य देश भी हैं जहां नकली आईफोन बेचा जा रहा है। इस तरह के आईफोन (iPhone Store) से कोई भी जल्दी धोका खा सकता है। आईफोन के नाम पर कई प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी की जा रही है। आज हम आपको उन मार्केट (iPhone Market) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां से भूलकर भी आईफोन को नहीं खरीदना चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो स्कैम या फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।

और पढ़िएVodafone vs Jio vs Airtel: 1 साल की वैधता के साथ मिलते हैं कई बेनिफिट्स, जानिए किसा प्लान सबसे बेस्ट

 

सेकंड हैंड मार्केट

अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं तो कम कीमत के चक्कर में सेकंड हैंड मार्केट से ना खरीदें। आजकल सेकंड हैंड मार्केट में कई ऐसे स्टोर हैं जो नकली प्रोडक्ट्स सेल करते हैं। बहुत कम ही स्टोर्स मिलेंगे जो आपको असली आईफोन दें। ज्यादातर लोग आईफोन के नकली होने की पहचान कर लेते हैं तो कुछ लोगों को तो इसके बारे में पता भी नहीं चल पाता है।

दूसरे देश के मार्केट

आईफोन को दूसरे देश के बाजार से खरीदने से बचना चाहिए। अगर खरीदते भी तो जांच परख कर ही आईफोन की खरीदारी करें। कोशिश करें कि आईफोन खरीदने के दौरान अपने साथ किसी तकनीक की अच्छी समझ वाले को साथ ले जाएं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब लोग विदेश यात्रा करने जाते हैं और वहां से आईफोन खरीद लेते हैं।

और पढ़िएiPhone खरीदने से पहेल जान लें ये बातें, वरना आप भी हो सकते हैं धोखाधड़ी के शिकार!

लोकल शॉप

आईफोन खरीदने के लिए मुमकिन हो तो आप कंपनी के स्टोर से ही लें। लोक शॉप से भले ही आईफोन आपको डिस्काउंट के साथ मिल जाए लेकिन वो नकली भी हो सकता है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जो नकली आईफोन को अपने दुकानों में बेचते हैं जिसकी पहचान करना भी मुश्किल होता है।

 

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

First published on: Aug 13, 2022 10:37 AM
संबंधित खबरें