---विज्ञापन---

Poco F5 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, मिलेगा स्नैपड्रैगन 7 Plus Gen 2 SoC प्रोसेसर और भी बहुत कुछ!

POCO F5 Launch Date Price in India: भारत में बहुत जल्द पोको एफ5 लॉन्च होने वाला है। पिछले काफी समय से फोन को लेकर कई अफवाहें भी सामने आ रही हैं। अफवाहों के तहत पोको एफ5, रेडमी नोट 12 टर्बो (Redmi Note 12 Turbo) और रेडमी के60 Redmi K60 का रीब्रांड हो सकता है, जो […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 27, 2023 12:06
Share :
poco f5 launch date in India, poco f5 Smartphone, poco f5 Phone, Smartphone, poco, poco f series

POCO F5 Launch Date Price in India: भारत में बहुत जल्द पोको एफ5 लॉन्च होने वाला है। पिछले काफी समय से फोन को लेकर कई अफवाहें भी सामने आ रही हैं। अफवाहों के तहत पोको एफ5, रेडमी नोट 12 टर्बो (Redmi Note 12 Turbo) और रेडमी के60 Redmi K60 का रीब्रांड हो सकता है, जो चीन में पहले से उपलब्ध हैं।

कई लीक की मानें तो पोको एफ5 सीरीज में पोको एफ5 (POCO F5) और पोको एफ5 प्रो (POCO F5 Pro) शामिल होगा। पोको एफ5 स्नैपड्रैगन 7 Plus Gen 2 SoC प्रोसेसर के साथ हो सकता है। आइए पोको एफ5 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ेंः Lava Blaze 2 Review: सस्ते में देगा प्रीमियम एहसास! जानें कैसा है लावा ब्लेज 2

POCO F5 Launch Date in India

भारत में पोको एफ5 स्मार्टफोन 9 मई 2023 को लॉन्च होगा, जिसकी पुष्टी हो चुकी है। इसके साथ पोको एफ5 प्रो भी लॉन्च किया जाएगा। पोको एफ5 सीरीज की बिक्री फोन के लॉन्च होने से कुछ दिन बाद शुरू हो सकती है।

POCO F5 Price & Availability in India

पोका एफ5 स्मार्टफोन 256GB स्टोरेज के साथ भारत में दस्तक देगा। रैम ऑप्शन की बात करें तो फोन में 8GB और 12GB रैम ऑप्शन मिल सकता है। फोन की कीमत 35 हजार रुपये से कम हो सकती है। लीक के मुताबिक इस फोन के ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन्स हो सकते हैं।

POCO F5 Specs (Leaked)

पोका एफ5 में 6.67-इंच 12-बिट 120Hz OLED डिस्प्ले हो सकता है। ये फोन Android 13 पर आधारित MIUI 14 के साथ आ सकता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर हो सकता है। बताया जा रहा है कि इसमें स्नैपड्रैगन 7 Plus Gen 2 SoC प्रोसेसर भी होगा, जो इस प्रोसेसर के साथ भारत का पहला फोन बन जाएगा।

ये भी पढ़ेंः खूशखबरी! 1 मई से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, मोबाइल फोन से फर्जी Calls और SMS पर लगेगी लगाम

इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की 5,000mAh बैटरी होगी। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Apr 27, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें