TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

POCO F5, F5 Pro के लॉन्चिंग डेट का ऐलान, स्नैपड्रैगन 7 Gen 2 SoC के साथ देगा दस्तक

POCO F5, F5 Pro Launch Date: पोको ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन POCO F5 और F5 Pro के लॉन्चिंग डेट का आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि है दोनों फोन को वैश्विक स्तर पर 9 मई को 20:00 GMT पर लॉन्च की जाएगी। हालांकि, भारत में इसके बेसिक मॉडल […]

POCO F5, F5 Pro Launch Date: पोको ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन POCO F5 और F5 Pro के लॉन्चिंग डेट का आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि है दोनों फोन को वैश्विक स्तर पर 9 मई को 20:00 GMT पर लॉन्च की जाएगी। हालांकि, भारत में इसके बेसिक मॉडल F5 को पेश किया जाएगा।

POCO F5, F5 Pro

पोको ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए पोको एफ 5 और एफ 5 के लॉन्चिंग डेट की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि फोन्स को ग्लोबल मार्केट में 9 मई को पेश किया जाएगा। लॉन्च इवेंट Poco.co पर लाइव होगा।
ये भी पढ़ेंः Google ने 3,500 से ज्यादा लोन ऐप्स के खिलाफ की कार्रवाई, Play Store पॉलिसी के उल्लंघन का आरोप

POCO F5 के संभावित स्पेसिफिकेशन

लॉन्च से पहले पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सामने आते रहे हैं। हाल ही में खुलासा हुआ है कि POCO F5 को स्नैपड्रैगन 7 Gen 2 SoC के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही ये भी पुष्टि की गई है कि यह 8GB + 256GB और 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आएगा। ये भी पढ़ेंः Realme 11 5G 3C सर्टिफिकेशन पर स्पॉट, जल्द लॉन्च की उम्मीद पोको एफ 5 को चीन में पहले से उपलब्ध Redmi Note 12 Turbo के रिब्रांड के रूप में पेश किए जाने की संभावना है। अगर ये सच होता है तो POCO F5 में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 64MP OIS के साथ ट्रिपल रियर कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग के लिए 5,000mAh की बैटरी होगी।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.