---विज्ञापन---

सावधान! क्या आप भी अपने फोन में यूज करते हैं Password Manager? सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने जारी की चेतावनी

Password Manager Security Issue: क्या आप भी पासवर्ड मैनेजर का यूज करते हैं? तो आपको फटाफट इस खबर के बारे में जान लेना चाहिए।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 9, 2023 16:21
Share :
Password Manager Security Issue

Password Manager Security Issue: आजकल सभी अकाउंट के पासवर्ड याद रखना एक बहुत ही मुश्किल भरा काम है। इसलिए आज हम में से बहुत से लोग पासवर्ड मैनेजर का यूज करते हैं। ये आपके सभी पासवर्ड एक ही स्थान पर रखने में मदद करते हैं, लेकिन सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने पासवर्ड मैनेजर का यूज करने वाले लोगों के लिए एक चेतावनी जारी की है। साथ ही एक्सपर्ट्स ने इन सभी ऐप्स में कुछ खामियों के बारे में भी विस्तार से बताया है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

सेफ नहीं हैं आपके पासवर्ड

यूरोप में ब्लैक हैट सम्मेलन के दौरान भारत के हैदराबाद में अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) के शोधकर्ताओं द्वारा सबसे पहले इस मुद्दे की सूचना दी गई है। जिसमें कहा गया है कि Password मैनेजर में सेव किए गए पासवर्ड सेफ नहीं हैं। एक्सपर्ट्स ने ‘ऑटोस्पिल’ नामक एक बग की पहचान की है जो एंड्रॉइड फोन पर उपलब्ध ऑटोफिल पासवर्ड फीचर से जुड़ी है।

---विज्ञापन---

इस वीडियो से भी जानें Password मैनेजर के बारे में

---विज्ञापन---

पासवर्ड मैनेजर हो रहा कंफ्यूज!

इस रिपोर्ट में शोधकर्ताओं के हवाले से कहा गया है कि ऑटोस्पिल समस्या पासवर्ड मैनेजर को कंफ्यूज कर रही है कि पासवर्ड को कहां ऑटोफिल करना है और यहीं पर ये ऐप्स गलती से पासवर्ड को बेस ऐप में लीक कर सकते हैं। चिंताजनक बात यह है कि 1पासवर्ड, लास्टपास, कीपर और एनपास जैसे पॉपुलर पासवर्ड मैनेजर पर इसकी टेस्टिंग की गई है और उनमें यह खामी पाई गई है। इन ऐप्स को लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर अपडेट के साथ एंड्रॉइड फ़ोन पर टेस्ट किया गया था।

ऐप्स डेवलपर्स को किया गया सूचित

जानकारी के लिए बता दें कि इन ऐप्स के डेवलपर्स और Google को इन खामियों के बारे में सूचित कर दिया गया है और उन्होंने इसे ठीक करने पर काम करने की बात की है। इस बीच यूजर्स को ऑटोस्पिल समस्या के कारण होने वाले खतरों के बारे में भी चेतावनी दी गई है। यह समस्या अभी तक एंड्रॉइड पर रिपोर्ट की गई है क्योंकि उन्होंने केवल एंड्रॉइड डिवाइस पर इसकी टेस्टिंग की है। हालांकि जल्द ही, शोधकर्ता iOS डिवाइस पर भी इस की टेस्टिंग करेंगे।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 09, 2023 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें