---विज्ञापन---

Oppo Reno 12 Series की लॉन्च डेट कंफर्म, 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा दमदार कैमरा  

Oppo Reno 12 Series Launch Date and Features: ओप्पो रेनो 12 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। फोन इस महीने के अंत तक लॉन्च होने वाला है। चलिए इसकी लॉन्च डेट और इसके फीचर्स जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 15, 2024 20:05
Share :
Oppo Reno 12 Series Launch Date and Features

Oppo Reno 12 Series Launch Date and Features: ओप्पो रेनो 12 सीरीज इस महीने के अंत में ओप्पो रेनो 11 लाइनअप के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने इस नए लाइनअप की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। ओप्पो ने यह भी कंफर्म किया है कि लाइनअप में रेनो 12 और रेनो 12 प्रो शामिल होगा। कंपनी ने फोन के रियर पैनल डिजाइन का भी खुलासा किया। लॉन्च डेट पास आने के साथ कंपनी सीरीज के कुछ टीजर भी शेयर कर सकती है। रेनो 12 सीरीज के साथ, ओप्पो Enco Air 4 Pro TWS इयरफोन भी लॉन्च कर सकता है।

Oppo Reno 12 Series की लॉन्च डेट  

एक Weibo पोस्ट में, ओप्पो ने कंफर्म किया है कि ओप्पो रेनो 12 सीरीज 23 मई को शाम 4 बजे लॉन्च होगी। इसे ‘सिल्वर’ लुक के साथ टीज किया जा रहा है, जिससे पता चलता है कि हैंडसेट सिल्वर फिनिश के साथ आएंगे। कंपनी ने आगामी फोन के रियर पैनल डिजाइन का भी खुलासा किया है। जबकि ओप्पो रेनो 12 प्रो पर्पल कलर में दिखाई दिया है। दोनों फोन में Shiny, ग्लॉसी फिनिश है और ऊपरी बाएं कोने में एलिप्टिकल रियर कैमरा मॉड्यूल है।

---विज्ञापन---

ईयरबड्स भी होंगे लॉन्च

ओप्पो ने फोन के बारे में कोई अन्य जानकारी शेयर नहीं की है। ओप्पो ने 44 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ ओप्पो एनको एयर 4 प्रो को भी टीज किया है। हालांकि इन ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म नहीं है, लेकिन रेनो 12 लॉन्च में इन्हें भी पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Google ने बताई बड़े काम की Safe Mode ट्रिक, तेज हो जाएगी धीमे हो चुके Android फोन की स्पीड

दमदार होगा प्रोसेसर

बेस ओप्पो रेनो 12 मॉडल को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8250 SoC के साथ पेश किया जा सकता है, जबकि प्रो वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट होने की बात कही गई है। दोनों हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा होने की संभावना है।

Oppo Reno 12 Series के फीचर्स

ओप्पो रेनो 12 प्रो में 6.7 इंच 120Hz 1.5K डिस्प्ले और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसमें 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर और 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर मिलने की उम्मीद है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: May 15, 2024 08:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें