TrendingMauni Amavasya 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Oppo Find N2 Flip Foldable फोन इस दिन होगा लॉन्च, इतनी होगी कीमत

Oppo Find N2 Flip Foldable Smartphone Launch Date India: स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो जल्द ही ग्लोबली फाइंड एन2 फ्लिप को लॉन्च करने वाला है। कंपनी की ओर से फोन के लॉन्च इनेंट डेट की घोषणा कर दी गई है। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप की ग्लोबल लॉन्च इवेंट डेट सामने आ गई। रिपोर्ट की मानें तो ओप्पो […]

Oppo Find N2 Flip Foldable Smartphone Launch Date India: स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो जल्द ही ग्लोबली फाइंड एन2 फ्लिप को लॉन्च करने वाला है। कंपनी की ओर से फोन के लॉन्च इनेंट डेट की घोषणा कर दी गई है। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप की ग्लोबल लॉन्च इवेंट डेट सामने आ गई। रिपोर्ट की मानें तो ओप्पो फाइंड 2 ग्लोबल मार्केट में अपनी जगह नहीं बना पाएगा। जबकि, ओप्पो फाइंड एन 2 फ्लिप और ओप्पो फाइंड 2 चीन में लॉन्च किया जा चुका है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Oppo Find N2 Flip launch Event Date

Oppo ने हाल ही में एक ट्वीट में घोषणा की थी कि ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप का ग्लोबल लॉन्च 15 फरवरी को होने वाला है। कंपनी ने इसकी ग्लोबल कीमत के बारे में कुछ नहीं कहा है। हालांकि, एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि इसके एकमात्र 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 1,200 (लगभग 1,07,000 रुपये) हो सकती है। कहा जाता है कि यह एस्ट्रल ब्लैक और मूनलिट पर्पल रंगों में आता है। और पढ़िए -Flipkart Valentine Deal: 28,150 रुपये में 65 हजार का iPhone 12! जानिए कैसे?

Oppo Find N2 Flip Specification

यह स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और हम उम्मीद करते हैं कि ग्लोबल वर्जन में भी इसी तरह के स्पेसिफिकेशन होंगे। चीन में उपलब्ध ओप्पो Find N2 Flip में 6.8 इंच का प्राइमरी फुल-एचडी+ (1,080x2,520 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज एडाप्टिव रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स ब्राइटनेस है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.62-इंच कवर डिस्प्ले भी मिलता है। फोन में 44W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की डुअल-सेल बैटरी दी गई है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है और यह फेस अनलॉक तकनीक के साथ आता है। और पढ़िए -Lava Blaze 5G: फुल चार्जिंग पर 588 घंटे चलने वाला नया 6GB वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स ये Android 13 पर आधारित ColorOS 13.0 पर चलता है। यह माली-जी710 एमसी10 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ एसओसी द्वारा संचालित है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। इसके फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.