TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Oppo A58x 5G लॉन्च, 6GB और 8GB रैम के साथ आया किफायती स्मार्टफोन! जानिए खासियत और कीमत

Oppo A58x 5G Launched: ओप्पो अपने किफायती स्मार्टफोन के लिए जाना जानता हैं। कंपनी ने हाल ही में 5जी सेगमेंट किफायती स्मार्टफोन ओप्पो ऐ58 (Oppo A58 5G) को लॉन्च किया था। ये फोन बेहतरीन कैमरे और दमदार बैटरी के साथ है। वहीं, अब कंपनी ने अपने नए फोन का ऐलान कर दिया है जिसका नाम […]

Oppo A58x 5G Launched: ओप्पो अपने किफायती स्मार्टफोन के लिए जाना जानता हैं। कंपनी ने हाल ही में 5जी सेगमेंट किफायती स्मार्टफोन ओप्पो ऐ58 (Oppo A58 5G) को लॉन्च किया था। ये फोन बेहतरीन कैमरे और दमदार बैटरी के साथ है। वहीं, अब कंपनी ने अपने नए फोन का ऐलान कर दिया है जिसका नाम ओप्पो ऐ58एक्स 5जी (Oppo A58x 5G) है। आइए इस फोन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Oppo A58x 5G Specifications

  • ओप्पो A58x 5G में 6.5-इंच का वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है।
  • इसकी स्क्रीन 600 निट्स ब्राइटनेस और 90HZ रिफ्रेश रेट के साथ है।
  • इसकी डिस्प्ले में 720 x 1612 पिक्सल HD प्लस रिजॉल्यूशन है।
  • फोन को 6GB और 8GB के दो वैरिएंट में पेश किया गया है।
  • ये फोन Android 12 ओएस पर आधारित है जो ColorOS 12.1 पर चलता है।
  • इसमें डायमेंसिटी 700 चिपसेट प्रोसेसर मिलता है।
और पढ़िए - Realme लाया किफायती 5G Smartphone, फीचर्स जानकर हो जाएंगे दीवाने!

Oppo A58x 5G Launch Date Price & Availability in India

ओप्पो A58x 5G के दो रैम वैरिएंट पेश किए गए हैं, जो 6GB और 8GB रैम तक हैं। फोन अलग-अलग रैम वैरिएंट के साथ अलग कीमत में उपलब्ध है। हालांकि, दोनों में स्टोरेज 128GB है। इसके 6GB RAM +128GB स्टोरेज की कीमत 1200 युआन यानी भारत में लगभग 15 हजार रुपये हो सकती है। इसके तीन कलर ऑप्शन्स ब्रीज पर्पल, स्टार ब्लैक और ट्रैंक्विल ब्लू हैं। और पढ़िए - WhatsApp पर “View Once” मैसेज फीचर शुरू, जानिए कैसे करेगा काम

Oppo A58x 5G Camera & Battery

ओप्पो A58x 5G के कैमरे और बैटरी की अगर बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल के साथ है। इसमें एक फ्लैश LED भी है। इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। पावर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाला ये फोन ब्लूटूथ 5.3, 3.5mm का ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ हैं। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.