Oppo A57s ने की मार्केट में एंट्री, मिलेगा 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और भी बहुत कुछ
Oppo A57s Smartphone: ग्लोबल बाजार में ओप्पो का ऐ57एस (Oppo A57s) स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। फोन में मीडियाटेक प्रोसेसर, एचडी रिजॉल्यूशन डिस्प्ले समेत कई खास फीचर्स हैं। इसकी बैटरी 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। आइए आपको फोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताते हैं।
अभी पढ़ें – लॉन्चिंग से पहले Huawei के इस SmartPhone की बुकिंग ने बना दिया रिकॉर्ड, लोगों ने कहा-अब होगा कमबैक
Oppo A57s Specifications
- डिस्प्ले- ओप्पो A57s में 6.5 इंच का HD Plus एलसीडी डिस्प्ले है, जो 1612×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ है।
- प्रोसेसर- फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। ये स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक अच्छा प्रोसेसर है। इसके साथ 4GB LPDDR4X रैम है।
- सॉफ्टवेयर- एंड्रॉयड 12 पर आधारित कलर OS 12.1 पर ये फोन काम करता है।
- बैटरी- इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 33 वॉट सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
- कैमरा- इसके बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का दो रियर कैमरा है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
- स्टोरेज- इसमें 64GB का इंटरनल स्टोरेज है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
Oppo A57s Features
ओप्पो ऐ57एस में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, 4जी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट है।
अभी पढ़ें – 5G in India: अक्टूबर से शुरू होंगी 5जी सेवाएं, क्या बदलने पड़ेंगे फोन और सिम ? यहां जानें आपके हर सवाल का जवाब
Oppo A57s Price
ओप्पो A57s को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि फोन के दो कलर पेश होंगे। इनमें स्काई ब्लू और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल हैं।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.