---विज्ञापन---

OPPO का किफायती स्मार्टफोन लॉन्च, जबरदस्त लुक और कई फीचर्स शामिल!

OPPO A17 Launched Price: ओप्पो ने अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन (Budget Friendly Smartphone) यूरोप में कर दिया है। इससे पहले फोन को भारत और मलेशिया में पेश कर दिया जा चुका है। कंपनी ने इस फोन को MediaTek Helio G35 SoC प्रोसेसर और 4जी रैम के साथ पेश किया है। इसके अलावा फोन में कई […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 2, 2022 09:11
Share :
OPPO A17 Launch in Europe, OPPO A17

OPPO A17 Launched Price: ओप्पो ने अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन (Budget Friendly Smartphone) यूरोप में कर दिया है। इससे पहले फोन को भारत और मलेशिया में पेश कर दिया जा चुका है। कंपनी ने इस फोन को MediaTek Helio G35 SoC प्रोसेसर और 4जी रैम के साथ पेश किया है। इसके अलावा फोन में कई खास फीचर्स भी दिए गए हैं जो कम कीमत के फोन में मिलना कमाल की बात है। आइए ओप्पो A17 की खासियत और कीमत जानते हैं।

OPPO A17 Specifications

ओप्पो A17 में 6.56 इंच का एलसीडी HD+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है। इसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और DCI-P3 कलर सरगम कवरेज है। इसके स्क्रीन के चारों तरफ वाटर-ड्रॉप नॉच और बड़े आकार के बेजल्स हैं। ये फोन ColorOS 12.1 के माध्यम से Android 12 पर चलेगा। इस फोन में IPX4 वाटर रेसिस्टेंस है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर है। ये फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ है।

---विज्ञापन---

OPPO A17 Battery and Camera

ओप्पो ऐ17 में 5000mAh की पावरफुल बैटरी है। इसकी बैटरी सुपर नाइटटाइम स्टैंडबाय और सुपर बैटरी पावर सेविंग मोड के साथ है। फोन को चार्ज करने के लिए USB-C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ है। फोन के फंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

OPPO A17 Launch Price in Europe

---विज्ञापन---

यूरोप में ओप्पो A17 स्मार्टफोन को 15 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है, जो 14 हजार रुपये के आसपास है। हालांकि, भारत में इस फोन को 12,499 रुपये में पेश किया गया है। फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध किया गया है। इस डिवाइस के दो कलर ऑप्शन लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में खरीदा जा सकता है। भारत में ओप्पो A17 को फ्लिपकार्ट और अमेजन के जरिए बेचा जा रहा है। वहीं, ओप्पो स्टोर में भी फोन उपलब्ध है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 02, 2022 09:11 AM
संबंधित खबरें