World’s Thinnest Foldable: वनप्लस जल्द ही अपने फोल्डेबल फोन का सेकंड डिवाइस पेश करने जा रहा है जिसे कंपनी वनप्लस ओपन 2 के नाम से पेश कर सकती है। जबकि ग्लोबल मार्केट में ये डिवाइस ओप्पो फाइंड एन5 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि फोन का फर्स्ट लुक और फीचर्स लॉन्च से पहले ही सामने आ गए हैं। अगर हाल ही में लीक हुई जानकारी सच है, तो वनप्लस ओपन 2 दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन बन सकता है जो एक तस्वीर में सिक्कों जितना पतला दिख रहा है। इसी के साथ फोन सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन के मौजूदा रिकॉर्ड को भी तोड़ सकता है। चलिए इसके बारे में जानें…
दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल
ओप्पो ने हाल ही में घोषणा की है कि उनका नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, फाइंड एन5, फरवरी में चीन में रिलीज किया जाएगा। पिछले लॉन्च के बेस पर, फाइंड एन5 को वनप्लस ओपन 2 के नाम से भारत में पेश किया जा सकता है। डिजिटल चैट स्टेशन और स्मार्ट पिकाचु द्वारा भी इसकी जानकारी दी गई है। डिजाइन की बात करें, तो ओप्पो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लियू ज़ुओहू ने फाइंड एन5 को दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल बताया है। जो हॉनर मैजिक वी3 से भी पतला होने वाला है।
कैसा होगा कैमरा?
कैमरा लेआउट भी यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। लीक्स के अनुसार डिवाइस में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होने की उम्मीद है। फोन के कैमरा सेटअप में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस बीच में हैसलब्लैड ब्रांडिंग और निचले दाएं कोने में एक फ्लैश मिलने की उम्मीद है। पतला होने की वजह से फोन काफी ज्यादा प्रीमियम फील देगा। इतना ही नहीं इस फोन में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो Durability को बनाए रखते हुए फोन को हल्का बना देगा।
OnePlus Open 2 के खास फीचर्स
वनप्लस ओपन 2 में ट्रिपल-लेंस हैसलब्लैड कैमरा, सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट, 6,000mAh की बैटरी और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोन में सबसे पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिल सकता है। डिवाइस दो कलर ऑप्शन ब्लैक और वाइट में आ सकता है। इंटरनल डिस्प्ले की एक लीक हुई फोटो में ऊपरी दाएं कोने में सेल्फी कैमरे के लिए एक होल-पंच कटआउट दिखाई दे रहा है, जो इसे एक खास लुक देगा। वनप्लस ओपन 2 जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। यह फोन सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 को टक्कर दे सकता है।
ये भी पढ़ें: Samsung फैंस को झटका… iPhone 16 से भी महंगा होगा Galaxy S25? कीमत लीक