---विज्ञापन---

OnePlus आज लॉन्च करेगा दो तगड़े फोन, Samsung से भी सस्ते मिलेंगे गजब के Features

OnePlus 12 Series Launch Date Price in India: वनप्लस आज अपने दो तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कहा जा रहा है कि कंपनी का ये स्मार्टफोन सैमसंग को कड़ी टक्कर देगा। आइये जानते हैं कैसे?

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 23, 2024 09:50
Share :
OnePlus 12 Series Launch Date Price in India

OnePlus 12 Series Launch Date Price in India: हाल ही में सैमसंग ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश किए थे। जिसके बाद आज वनप्लस भी मार्केट में धूम मचाने आ रहा है। वनप्लस 12 लॉन्च इवेंट आखिरकार 23 जनवरी यानी आज होगा। इस इवेंट को इसके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और शाम 7:30 बजे लाइव होने पर आप घर बैठे इस इवेंट का मजा ले सकते हैं। वनप्लस 12 पहले से ही चीन में पहले ही खरीदने के लिए उपलब्ध है और इसलिए, स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ डिजाइन भी सामने आ चूका है।

भारत सहित ग्लोबल मार्केट में भी ये फोन सामान स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा। वहीं लीक्स रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वनप्लस 12 की भारत में बेस 12GB रैम की कीमत 64,999 रुपये हो सकती है। आइये वनप्लस 12 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं और इसे सैमसंग के S24 से भी कंपेयर करते हैं।

नीचे आप OnePlus 12 का 7:30 बजे लाइव इवेंट देख सकते हैं…

कैसा होगा डिजाइन?

कंपनी ने पहले ही वनप्लस 12 के डिजाइन का खुलासा कर दिया है। ऑफिशियल तस्वीरों से पता चलता है कि 2024 का ये वनप्लस फ्लैगशिप फोन वनप्लस 11 के जैसा डिजाइन ऑफर करेगा। कंपनी ने इसे नए कलर फिनिश में पेश किया है। वनप्लस 12 में मार्बल फिनिश डिजाइन देखने को मिलता है और यह हरे रंग में काफी शानदार लगता है। हालांकि ब्लैक कलर फिनिश वैसा ही है जैसा वनप्लस 9आरटी और वनप्लस 11 स्मार्टफोन पर देखा गया है। इसके अतिरिक्त, डिवाइस को धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP65 रेटिंग प्राप्त है।

ये भी पढ़ें : Samsung Vs IPhone: दोनों फ्लैगशिप फोन में कौन है असली चैंपियन?

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस  

फ्लैगशिप वनप्लस 12 फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच QHD+ 2K OLED पैनल मिलने वाला है। इसमें LTPO डिस्प्ले है, जो 1Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। वनप्लस 12 क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। यह बेहतर स्पीड के लिए लेटेस्ट LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि उसके नए वनप्लस 12 स्मार्टफोन में डुअल क्रायो-वेलोसिटी कूलिंग सिस्टम मिलता है जो बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देगा।

सैमसंग के S24 से कैसे है अलग?

वहीं सैमसंग के गैलेक्सी S24 लाइनअप से अगर इसे कंपेयर करें तो फोन में OLED पैनल मिल रहा है। रेगुलर गैलेक्सी एस24 में 6.2-इंच की स्क्रीन मिलती है जबकि एस24 प्लस 6.7 इंच स्क्रीन साइज में आता है। गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 6.8 इंच स्क्रीन साइज ऑफर कर रहा है। कंपनी ने Exynos चिपसेट के साथ S24 और S24 Plus को पेश किया है जबकि S24 अल्ट्रा, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ आता है। हालांकि वनप्लस सभी मॉडल्स में लेटेस्ट प्रोसेसर देने का प्लान कर रहा है। जो सीधे तौर पर S24 और S24 Plus को कड़ी टक्कर देगा।

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jan 23, 2024 09:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें