---विज्ञापन---

OnePlus 12 5G ग्लेशियर व्हाइट जल्द होगा लॉन्च, फ्री में पाने को पूरी करनी होगी ये शर्त

OnePlus 12 5G White Colour: भारत में वनप्लस जल्द ही वनप्लस 12 5G का एक नया शेड लॉन्च करने वाला है, कंपनी ने फोन के नए कलर वेरिएंट को टीज करना शुरू कर दिया है। साथ ही कंपनी फोन का सही कलर बताने वाले को फ्री में फोन जीतने का मौका भी दे रही है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 28, 2024 21:04
Share :
OnePlus 12 5G White Colour

OnePlus 12 5G White Colour: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस जल्द ही भारत में वनप्लस 12 5जी का एक नया शेड लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एक्स पर वनप्लस इंडिया के ऑफिशियल हैंडल से इस फ्लैगशिप की पहली झलक देखने को मिली है। कंपनी ने फोन का एक नया कलर टीज किया है। पिछले कुछ वक्त से कंपनी लगातार OnePlus 12 के बाकी कलर वैरिएंट्स पर छूट दे रही है। अब देखना ये होगा कि कंपनी इस नए कलर वेरिएंट को किस प्राइस पर पेश करेगी और कब तक इसे लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus 12 5G ग्लेशियर व्हाइट

ज्यादातर यूजर्स इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कह रहे हैं कि कंपनी इसे ‘ग्लेशियर व्हाइट’ के नाम से पेश करेगी। आपको बता दें कि कंपनी पहले से चीन में डिवाइस का व्हाइट शेड बेच रही है। पहले टीजर के बाद यह रंग अब भारत में आ सकता है। ब्रांड द्वारा शेयर की गई तस्वीर में, हासेलब्लैड ब्रांडिंग के साथ डिवाइस का रियर कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि कलर के अलावा, फोन के बाकी फीचर्स में कोई बदलाव नहीं होगा। साथ ही कंपनी फोन का सही कलर बताने वाले को फ्री में फोन जीतने का मौका भी दे रही है। इसके लिए आपको बस नीचे दिए गए ट्वीट में जाकर फोन का सही कलर बताना है। चलिए डिवाइस की वेरिएंट-वाइज कीमतें और स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Xiaomi ला रहा है दो Selfie Camera वाला स्मार्टफोन

OnePlus 12 5G के स्पेसिफिकेशन

वनप्लस 12 में 6.82-इंच QHD+ OLED LTPO 120Hz डिस्प्ले मिलता है जिसमें 4,500nits तक की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिलता है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और एड्रेनो 750 जीपीयू ऑफर करता है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर चलता है। स्मार्टफोन में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी मिलती है।

OnePlus 12 5G के कैमरा फीचर्स

कैमरे की बात करें तो, फ्लैगशिप में पीछे की तरफ 50MP OIS प्राइमरी + 48MP अल्ट्रावाइड + 64MP टेलीफोटो लेंस और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए, IP65-रेटेड हैंडसेट में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, अलर्ट स्लाइडर, आईआर सेंसर और एक यूएसबी टाइप-सी 3.2 जेन 1 पोर्ट मिलता है। वनप्लस 12 की स्क्रीन पर एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

OnePlus 12 5G की कीमत

स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट 12GB + 256GB और 16GB + 512GB में आता है, जिनकी कीमत 64,999 रुपये और 69,999 रुपये है। आप डिवाइस को Amazon और OnePlus के ऑफिशियल चैनल से खरीद सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: May 28, 2024 09:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें