TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

एक्सचेंज ऑफर छोड़िए! ये कंपनी पुराना Smartphone लेकर बदले में देती है मोटी रकम, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

Old Smartphone Selling Best Site: क्या आपका फोन पुराना हो गया है और नया खरीदने का सोच रहे हैं? या फिर अपने पुराने फोन को बेचकर मोटा पैसा चाहते हैं? अब आपको अपने फोन के अच्छे दाम मिल सकेंगे। किसी को यूं ही दे देना या फिर बेकार में घर में फोन को छोड़ना नहीं […]

Old Smartphone Selling Best Site: क्या आपका फोन पुराना हो गया है और नया खरीदने का सोच रहे हैं? या फिर अपने पुराने फोन को बेचकर मोटा पैसा चाहते हैं? अब आपको अपने फोन के अच्छे दाम मिल सकेंगे। किसी को यूं ही दे देना या फिर बेकार में घर में फोन को छोड़ना नहीं पड़ेगा। आप अपने पुराने फोन को बेचकर (Old Smartphone Selling Site) अच्छे पैसे हासिल कर सकते हैं। पुराने फोन से अच्छी रकम पाना इतना आसान नहीं होता है, लेकिन अगर मिल जाए तो बुराई भी क्या है। घर में फोन को रखकर धूल लगवाने से बेहतर है कि उसे बेच दें। आज हम आपके लिए एक ऐसी साइट (Old Smartphone Selling in India) लेकर आए हैं जहां अच्छी कीमत पर आपका फोन बिक सकता है। इसे जानने के बाद आप एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाली डील भी भूल जाएंगे। आइए इसके बारे में बताते हैं। अभी पढ़ें कई बदलावों के साथ होगा आगामी Apple iPhone 15 Series, नहीं मिलेगा पावर और वाल्यूम का बटन!

यहां बेच सकते हैं अपना पुरान स्मार्टफोन

आप अपने पुराने फोन को कैशीफाई पर सेल कर सकते हैं। यहां पर पुराने स्मार्टफोन की अच्छी कीमत मिल सकती है। यहां पर आपको अपने फोन का नाम, मॉडल समेत कुछ जानकारी देनी होती है जिसके बाद कंपनी की ओर से आपके फोन की कीमत लगाई जाती है। पुराने फोन को अच्छे से अच्छे दाम पर बेचा जा सकता है। अभी पढ़ें –  Smartwatch Free with Smartphone: इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर धांसू ऑफर्स! फ्री मिल रही है 30 हजार वाली स्मार्टवॉच

Cashify पर कैसे बेचें पुराना फोन

  • Cashify की वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां पर अपनी लोकेशन सर्च करके के एंटर करें।
  • इसके बाद अपने फोन का मॉडल डालें।
  • इसके बाद आपके पास फोन की रकम शो होगी।
  • कंपनी की ओर से इसकी अधिक्तम रकम दिखाई जाएगी।
  • इसके बाद फोन से संबंधित कुछ सवालों का जवाब देना होगा।
  • आगे की प्रक्रिया अपनाने के बाद फोन की कीमत दिख जाएगी।
  • अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी एंटर करने के बाद फोन सेल कर सकते हैं।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.