TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Nokia T10 Tablet: आ गया फोन की कीमत का टैब! जानें क्या मिलेगा खास

Nokia T10 Tablet: भारतीय टेक बजार में अपनी पहचान बनाने के लिए नोकिया कई तरह के प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतार रही है। साथ ही कंपनी का ध्यान कम बजट सेगमेंट (Cheapest Tablet) पर भी दिख रहा है। ये ही कारण है कि नोकिया के आगामी प्रोडक्ट्स और हाल ही में लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स की […]

Nokia T10 Tablet: भारतीय टेक बजार में अपनी पहचान बनाने के लिए नोकिया कई तरह के प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतार रही है। साथ ही कंपनी का ध्यान कम बजट सेगमेंट (Cheapest Tablet) पर भी दिख रहा है। ये ही कारण है कि नोकिया के आगामी प्रोडक्ट्स और हाल ही में लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स की कीमत 20 हजार रुपये के अंदर रही है। इसी सेगमेंट में Nokia के ब्रांड लाइसेंस HMDI Global ने नया टैबलेट भारत में पेश किया है। नोकिया टी10 टैबलेट को भारत में 15000 रुपये से कम कीमत के साथ पेश किया गया है। इसके कीमत के सामने टैबलेट में कई खास फीचर्स हैं। आइए आपको नोकिया टी10 टैबलेट के बारे में बताते हैं। अभी पढ़ें Amazon Great Indian Festival: लैपटॉप पर मची लूट! 50% से ज्यादा छूट के साथ खरीदने का मौका!

नोकिया टी10 के स्पेसिफिकेशन्स (Nokia T10 Specifications)

  • नोकिया टी10 में 8 इंच का एलसीडी एचडी डिस्प्ले है।
  • इसका डिस्प्ले 1280 x 800 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ है।
  • इसकी बॉडी IPX2-रेटेड स्प्लैश प्रतिरोधी है।
  • इस टैबलेट में एक पॉली कार्बोनेट बॉडी है।
  • इसकी स्क्रीन मोटे बेजल से घिरी हुई है।
  • इसमें 1.6GHz Unisoc T606 चिपसेट है।
  • इसमें 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज है।

नोकिया टी10 का कैमरा (Nokia T10 Camera)

नोकिया T10 के बैक पैनल पर छोटे साइज का स्क्वैरिश कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। ये एक LED फ्लैश और 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ है। इसके फ्रंट में भी एक कैमरा दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल सेल्फी स्नैपर के साथ है। अभी पढ़ें Instant Water Geyser: कड़ाके की सर्दियों से पहले घर लाएं ये गिजर, यहां मिल रही है बड़ी छूट

नोकिया टी10 की कीमत (Nokia T10 Price Availability in India)

  • नोकिया टी10 टैबलेट के दो वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं।
  • इसके 3GB + 32GB वैरिएंट की शुरुआती कीमत 11,799 रुपये है।
  • इसके 4GB + 64GB वैरिएंट की शुरुआती कीमत 12,799 रुपये है।
  • इसका एक कलर Ocean Blue उपलब्ध है।
  • नोकिया (Nokia) की आधिकारिक वेबसाइट पर ये टैबलेट उपलब्ध है।
  • अमेजन (Amazon) की वेबसाइट से भी आप नोकिया टी10 को खरीद सकते हैं।

नोकिया टी10 की फीचर (Nokia T10 Battery)

एंड्रॉइड 12 ओएस पर चलने वाला नोकिया टी10 टैबलेट 5,250mAh बैटरी के साथ है। इसकी बैटरी 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 512GB तक स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.